Advertisement

बिग बॉस 15 में नहीं जा रहीं अनुषा दांडेकर, बोलीं- मेरे बारे में लिखना बंद करें

अनुषा दांडेकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कहती हैं- मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं. मैं शो में कभी नहीं जा रही थी. मुझे नहीं पता क्यों मेरे शो में जाने को लेकर लिखा जा रहा है. मैं आप सभी के अच्छे दिन की कामना करती हूं.

अनुषा दांडेकर अनुषा दांडेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • अनुषा ने बताया कि वो बिग बॉस में नहीं जा रहीं
  • अनुषा सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनेंगी
  • अनुषा ने वीडियो शेयर कर बताया

मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर अनुषा दांडेकर के बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनने की अटकलें लंबे समय से है. अनुषा को बिग बॉस की कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा था. लेकिन अब अनुषा ने अपने बिग बॉस में पार्टिसिपेट में करने की खबरों पर विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस ने शो में पार्टिसिपेट करने की खबरों को गलत बताया है.

Advertisement

बिग बॉस में नहीं दिखेंगी अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कहती हैं- मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं. मैं शो में कभी नहीं जा रही थी. मुझे नहीं पता क्यों मेरे शो में जाने को लेकर लिखा जा रहा है. मैं आप सभी के अच्छे दिन की कामना करती हूं. अनुष्का ने अपने इस वीडियो के साथ मैसेज भी लिखा कि वे बिग बॉस में नहीं जा रही हैं. इसलिए उनके बारे में लिखना बंद करें. 

रैश ड्राइविंग से फेक वेडिंग तक, वे मौके जब विवादों में आए आदित्य नारायण
 

अनुषा के बॉयफ्रेंड जेशन शाह ने उनके साथ की सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी हैं. जब ये बात सामने आई तो समझा गया था कि अनुषा के बिग बॉस में जाने की वजह से जेशन ने एक्ट्रेस संग तस्वीरें डिलीट की हैं. दोनों ने इसी साल अप्रैल में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. ई टाइम्स ने जेशन से अनुषा संग फोटो डिलीट करने के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में अनुषा से पूछने को कहा. जेशन ने कहा- तो क्या हुआ अगर मैंने अनुषा संग फोटो डिलीट की. अनुषा से पूछो. 

Advertisement

ये हैं बिग बॉस के TRP बूस्टर, हर साल मेकर्स खेलते हैं इन मेहमानों पर दांव
 

अब अनुषा ने तो शो में जाने से साफ इंकार कर दिया है. दूसरी तरफ कई कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा हो चुका है. इनमें नेहा भसीन, जीशान खान, अक्षरा सिंग का नाम शामिल है. तीनों सेलेब्स के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement