
खतरों के खिलाड़ी 11 इस बार काफी अलग रहा. शो में पहली बार सभी कंटेस्टेंट्स को एक ही टास्क एक साथ परफॉर्म करने का मौका दिया गया. अलग-अलग टास्क में बेस्ट परफॉर्मिंग कंटेस्टेंट को एक-एक करके सेव किया गया. लास्ट में एलिमिनेशन स्टंट में अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद और अनुष्का सेन के बीच फेस ऑफ हुआ, जिसमें अनुष्का हार गईं.
शो से एलिमिनेट हुईं अनुष्का सेन
एलिमिनेशन स्टंट में तीनों कंटेस्टेंट्स को हैंगिंग प्लेटफॉर्म पर बैलेंस मेंटेन करके फ्लैग कलेक्ट करने थे और लास्ट में जंप करना था. वरुण सूद ने सबसे पहले टास्क किया और पूरा भी किया. वरुण के बाद अर्जुन बिजलानी ने भी टास्क पूरा किया. अंत में अनुष्का ने टास्क परफॉर्म किया, लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो गिर गईं. टास्क पूरा ना करने की वजह से इस हफ्ते अनुष्का को शो से एलिमिनेट होना पड़ा है.
अनुष्का के एलिमिनेशन पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
अनुष्का भले ही शो से एलिमिनेट हो गई हैं. लेकिन उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. शो में अनुष्का की परफॉर्मेंस से फैंस काफी इंप्रेस हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतनी छोटी होते हुए भी उन्होंने रेंगने वाले कीड़े, ऊंचाई, करंट, पानी और बहुत सी चीजों का सामना किया. उनकी जर्नी यहां खत्म हो गई है, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. हमें उनपर गर्व है."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, अनुष्का के एलिमिनेशन पर रोहित सर ने कहा- "परफॉर्म किया, लेकिन जाना पड़ा. फाइटर हो तुम. तुम पर गर्व है. तुम्हारे फ्यूचर के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं, जो भी करो ऐसे ही करना."