Advertisement

Archana Puran Singh-Shekhar Suman show: कपिल शर्मा शो छोड़ रहीं अर्चना? शेखर सुमन संग नए शो का किया ऐलान

अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि वह अकेली नहीं, बल्कि शेखर सुमन के साथ एक शो लेकर आ रही हैं. हालांकि, इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने अपने फैन्स को और कोई जानकारी नहीं दी है.

शेखर सुमन, अर्चना पूरन सिंह शेखर सुमन, अर्चना पूरन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • अर्चना-शेखर की बनी जोड़ी
  • लेकर आ रहे हैं नया शो
  • वीडियो किया शेयर

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरन सिंह हंसी के ठहाके लगाते नजर आती हैं. किसी को हंसी न भी आ रही हो, तब भी अर्चना पूरन सिंह को देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है. वैसे तो अर्चना पूरन सिंह और किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब वह कॉमेडियन और एक्टर शेखर सुमन संग एक शो लेकर आ रही हैं. देर से ही सही, लेकिन लगता है कि दोनों का यह शो काफी जबरदस्त होने वाला है. साथ ही चर्चा ये भी होने लगी है कि क्या अर्चना कपिल शर्मा का शो छोड़ रही हैं.  

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि वह अकेली नहीं, बल्कि शेखर सुमन के साथ एक शो लेकर आ रही हैं. हालांकि, इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने अपने फैन्स को और कोई जानकारी नहीं दी है. फैन्स अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन का यह वीडियो देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. हर कोई उनसे कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट कर सवाल कर रहा है कि आखिर कुछ और जानकारी तो दें, जिससे उन्हें आइडिया लग सके कि आखिर वह क्या नया लेकर आने वाली हैं. 

अर्चना पूरन सिंह के इस वीडियो पर अबतक 42 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एक फैन ने कॉमेंट कर कहा, "मैम, आप बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. हम काफी एक्साइटेड हैं आपके नए शो के लिए. कुछ और जानकारी दें." वीडियो में अर्चना पूरन सिंह ने ब्लू कलर की शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है और बालों को खुला रखा है. न्यूड मेकअप किया है और सिल्वर-डायमंड जूलरी पहनी है.

Advertisement

अर्चना पूरन सिंह के लिए Kapil Sharma का स्वीट नोट, बोले- मेरी लाफिंग बुद्धा

वीडियो शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, "चलो तैयार हो जाओ. गेट, सेट गो. जल्द आ रहे हैं हम दोनों सोनी टीवी ऑफिशियल पर. हमें देखना मत भूलिएगा." वीडियो में शेखर सुमन व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement