Advertisement

TKSS: अर्चना का लुक नंबर 2 आउट, पैंटसूट पहन आ रहा मजा, बोलीं- अब पेट छुपाने के लिए घंटों तक सांस नहीं रोकनी पड़ेगी

द कपिल शर्मा शो लौट आया है. अर्चना पूरन सिंह ने अपना लुक नंबर 2 शेयर किया है. अर्चना पूरन सिंह ने ग्रीन पैंटसूट और बेज कलर की हील्स कैरी की हैं. अर्चना के मुताबिक, इस आउटफिट की सबसे अच्छी बात है कि उन्हें अब अपने पेट को छुपाने के लिए घंटों तक सांस रोककर नहीं बैठना पड़ेगा. 

अर्चना पूरन सिंह अर्चना पूरन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन ऑनएयर हो गया है. कपिल के नए परिवार को देख फैंस एंटरटेन हुए मगर उन्हें कृष्णा अभिषेक की कमी भी खली. शो में इस बार काफी कुछ नया दिखा. नये परिवार से लेकर कपिल और परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह का लुक भी बदला हुआ नजर आया. अब अर्चना का लुक नंबर 2 सामने आया है.

Advertisement

अर्चना पूरन सिंह का न्यू लुक
अर्चना पूरन सिंह ने अपना लुक नंबर 2 इंस्टा पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा. फोटोशूट में अर्चना पूरन सिंह ने ग्रीन पैंटसूट और बेज कलर की हील्स कैरी की हैं. अर्चना पूरन सिंह अलग अलग पोज देते हुए और कैमरा में स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं. ओपन सॉफ्ट कर्ल हेयर्स और ग्लोइंग मेकअप में अर्चना पूरन सिंह स्टनिंग लग रही हैं. फैंस को अर्चना पूरन सिंह का ये लुक भा रहा है

अर्चना ने पोस्ट में बताया कि वो नए सीजन के लिए नई चीजों को ट्राय कर रहे हैं. फ्रेश सीजन का ये उनका लुक नंबर 2 है. इन नए स्टाइल के साथ वे ज्यादा सहज हैं. ये उनकी तरह ज्यादा है. इस आउटफिट की सबसे अच्छी बात है कि उन्हें अब अपने पेट को छि‍पाने के लिए घंटों तक सांस रोककर नहीं बैठना पड़ेगा. 

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह

ट्रोलिंग से नहीं घबरातीं अर्चना
अर्चना ये बताना नहीं भूलीं कि हेटर्स उन्हें नए लुक पर एज शेम करने के लिए फ्री हैं. अपने अंदाज में अर्चना ने बताया कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है. इस स्टाइल को कैरी करने में उन्हें बहुत मजा आ रहा है. अब अर्चना को ये नहीं सोचना पड़ रहा कि वो कैसी लग रही हैं. इस कंफर्टेबल और अद्भुत स्टाइल के लिए अर्चना ने अपने डिजाइनर्स का शुक्रिया अदा किया है. उनकी स्टाइलिस्ट कविता लखानी हैं.

अर्चना पूरन सिंह

फैंस को पसंद आया लुक
अर्चना ने बताया कि वे कबसे शर्टलेस जैकेट लुक्स को पहनने के लिए बेसब्र थीं. अगर ऐसी जैकेट मिली तो वे काफी डीप नेकलाइन वाली होती थीं. मगर उनकी ये वाली जैकेट्स कंफर्टेबल हैं. अर्चना पूरन सिंह का ये लुक अभी से हिट हो गया है.  फैंस और सेलेब्स को अर्चना का लुक काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अर्चना कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट हैं. पिछले सीजन में अर्चना स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आई थीं. मगर इस बार उन्होंने कंफर्टेबल आउटफिट्स को पिक किया है. 

अर्चना के इस स्टाइल और लुक पर आपका क्या कहना है?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement