Advertisement

Kapil Sharma से नाराज अर्चना? US टूर पर बोलीं- मुझे अपने पैसे से घूमना पसंद है

कपिल शर्मा ने मजाक करते हुए कहा कि पूरी टीम यूएस जा रही है वह भी बिना अर्चना पूरन सिंह के. इसपर अर्चना रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि मैं खुद के पैसों की टिकट लेकर जाती हूं. मैं प्रोड्यूसर के खर्चे पर या स्पॉन्सर के खर्चे पर जाने की जरूरत नहीं है.

अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • कपिल के शो पर आए पंजाबी सिंगर्स
  • दिव्या और अर्चना का उड़ाया मजाक
  • यूट्यूब पर वीडियो हो रहा वायरल

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड पंजाबी सिंगर्स गुरु रंधाना, यो यो हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार बतौर गेस्ट नजर आए. तीनों का शो में समय काफी अच्छा रहा. सभी ने हंसी के ठहाकों के साथ कुछ एक घंटे के एपिसोड को एन्जॉय किया. कपिल शर्मा के शो की एक खास और स्पेशल बात यह है कि कपिल किसी भी एपिसोड में शो की जज अर्चना पूरन सिंह की टांग खींचने से बाज नहीं आते हैं. 

Advertisement

मजेदार है किस्सा
कपिल शर्मा ने मजाक करते हुए कहा कि पूरी टीम यूएस जा रही है वह भी बिना अर्चना पूरन सिंह के. इसपर अर्चना रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि मैं खुद के पैसों की टिकट लेकर जाती हूं. मैं प्रोड्यूसर के खर्चे पर या स्पॉन्सर के खर्चे पर जाने की जरूरत नहीं है. कपिल इसपर पूछते हैं कि तो यह शो में खुद के पैसे लगाकर बैठी हो आप? अर्चना ने इसपर कपिल को रिप्लाई करते हुए कहा कि मैं शो से कमाती हूं और वह पैसा ट्रैवलिंग में खर्च करती हूं. कपिल फिर मजाक करते हुए कहते हैं कि हम तो हर जगह से कमाते हैं. 

किस्सा यहीं खत्म नहीं होता है. सिंगर गुरु रंधावा बताते हैं कि कैसे उन्होंने कॉमेडियन से सीखा है कि शोज करके पैसा कमाना चाहिए. गुरु कहते हैं कि तो जैसे कपिल आते नहीं हैं शो पर जबतक इनके अकाउंट में पैसे रिफ्लेक्ट नहीं होते. मैं भी अब ऐसे ही करने लगा हूं. कपिल, गुरु की इस बात पर हल्के से नाराज हो जाते हैं. वह कहते हैं कि क्या आप शो पर इस तरह की बात करने के लिए आए हैं. गुरु और अर्चना इसपर ठहाके लगाकर हंसते हैं. 

Advertisement

स्वयंवर से पहले Mika Singh की होगी बैचलर्स पार्टी, कपिल शर्मा करेंगे होस्ट, खूब मचेगा धमाल

कपिल और गुरु रंधावा मिलकर सिंगर दिव्या खोसला कुमार की टांग खींचते हैं. वह कहते हैं कि दिव्या केवर पेंटहाउस में सोती हैं. वह नहीं जानती कि आखिर छत पर सोने में कितना आनंद आता है. दिव्या इसपर कहती हैं कि पेंटहाउस में भी छत होती है. गुरु कहते हैं कि दिव्या मच्छरदानी में कभी नहीं सोईं. दरअसल, वह 21वीं फ्लोर पर रहती हैं और वहां कोई मच्छर नहीं आता. इसपर कपिल मजाक करते हुए कहते हैं कि मच्छर केवल 16 हजार फीट की ऊंचाई तक ही उड़ सकता है. इससे ऊपर नहीं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement