Advertisement

सिद्धू के पंजाब चुनाव हारने पर वायरल हुए थे फनी मीम्स, अर्चना पूरन सिंह ने किया रिएक्ट

अर्चना ने नवजोत सिंह सिद्धू पर वायरल मीम्स पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया क‍ि नवजोत पर बने मजेदार मीम्स उन्होंने रीट्वीट किए हैं. मुझे सभी जोक्स पसंद आए जैसे क‍ि दूसरी बार उन्हें अपनी सीट से हाथ धोना पड़ा, पहली बार उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से अपनी सीट हारी थी. मुझे हर तरह के ह्यूमर पसंद हैं.

अर्चना पूरन सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • पंजाब चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू की हार
  • अर्चना पूरन सिंह के साथ वायरल हुए मीम्स
  • अर्चना ने किया रिएक्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे नवजोत सिंह सिद्धू का सपना टूट गया है. पंजाब के विधानसभा चुनाव 2022 में जीत का इंतजार कर रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी (AAP) से श‍िकस्त का सामना करना पड़ा. इस सीट से हारने के बाद नवजोत पर खूब मजेदार मीम्स वायरल होने लगे थे. 

द कप‍िल शर्मा शो में गेस्ट जज का रोल निभाने वाले नवजोत को अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया था. जिस सीट पर पहले नवजोत नजर आते थे, उसपर बाद में अर्चना को जगह मिली. ऐसे में पंजाब चुनाव की हार के बाद लोगों ने चुनाव और शो को जोड़ते हुए नवजोत की सीट का खूब मजाक उड़ाया. 

Advertisement

यूजर्स ने अर्चना की सीट का उड़ाया मजाक 

यूजर्स ने कहा- अर्चना के लिए यह मुश्किल और परेशानी का समय है, क्योंकि अब उनकी कपिल शर्मा शो की कुर्सी छिनने वाली है. सिद्धू चुनाव हारने के बाद द कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे. उनका चुनावी करियर अब खत्म हो गया है. एक यूजर ने लिखा- वो मुंबई में सलमान खान के फ्लैट पहुंच चुके हैं और वहां उन्होंने शो में अपनी सीट की डिमांड की है #ArchanaPuranSingh. ऐसे ही कई मीम्स नवजोत की सीट को लेकर वायरल हुए हैं. 

अर्चना ने ऐसे किया रिएक्ट 

इन्हीं मीम्स पर अर्चना ने अब रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया क‍ि नवजोत पर बने मजेदार मीम्स उन्होंने रीट्वीट किए हैं. मुझे सभी जोक्स पसंद आए जैसे क‍ि दूसरी बार उन्हें अपनी सीट से हाथ धोना पड़ा, पहली बार उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से अपनी सीट हारी थी. मुझे हर तरह के ह्यूमर पसंद हैं. ये सिद्धू से ज्यादा मेरे नाम पर है. एक और था 'अर्चना जी आप की कुर्सी खतरे में है.' मैं इन सभी जोक्स को हल्के में लेती हूं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement