Advertisement

Sidhu के इस्तीफे के बाद ट्रेंड हुईं Archana Puran Singh, फनी मीम्स पर एक्ट्रेस का रिएक्शन

अर्चना पूरन सिंह ने कहा- मैंने कई सारे ट्वीट देखे. मैंने उनमें से ज्यादातर ट्ववीट्स को रीट्वीट किया है. मीम्स काफी फनी हैं. लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं. मैं काफी खुश हूं कि भारतीयों का इतना अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है. पॉलिटिक्स, क्रिकेट और एंटरटेनमेंट हमेशा से ही एक दूसरे से जुड़े रहे हैं.

अर्चना पूरन सिंह अर्चना पूरन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • सिद्धू के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर छाईं अर्चना
  • वायरल फनी मीम्स पर अर्चना ने कही ये बात
  • बोलीं- मुझे काफी मजा आ रहा, ये मजेदार है

मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंकाया. राजनीतिक गलियारों में जहां सिद्धू ट्रेंड कर रहे थे. वहीं मनोरंजन जगत में अर्चना पूरन सिंह छाई रहीं. अब सिद्धू के इस्तीफे पर कैसे अर्चना ट्रेंड होने लगीं? इसका जवाब है किस्सा कुर्सी का. सोशल मीडिया पर लोगों ने अर्चना की द कपिल शर्मा शो में कुर्सी पर सिद्धू के इस्तीफे के बाद खतरा बताया. अर्चना को लेकर कई मीम्स वायरल होने लगे. अब इन मीम्स पर अर्चना ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

फनी मीम्स पर क्या है अर्चना पूरन सिंह का रिएक्शन?
आज तक डॉट इन से बातचीत में अर्चना पूरन सिंह ने कहा- ''मैंने कई सारे ट्वीट देखे. मैंने उनमें से ज्यादातर ट्ववीट्स को रीट्वीट किया है. मीम्स काफी फनी हैं. लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं. मैं काफी खुश हूं कि भारतीयों का इतना अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है. पॉलिटिक्स, क्रिकेट और एंटरटेनमेंट हमेशा से ही एक दूसरे से जुड़े रहे हैं. ये तीनों चीजे शानदार कॉम्बिनेशन है. नवजोत सिंह सिद्धू और मेरे केस में पॉलिटिक्स भी है, क्रिकेट भी है और एंटरटेनमेंट भी है.''

जब अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो में सिद्धू से कम फीस मिलने पर उठाया था सवाल
 

''तो कैसे हो सकता है कि लोग इस हादसे पर हंसी ना उड़ाए. मुझे तो बहुत हंसी आई. मुझे मजा भी आ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने वहां पंजाब में इस्तीफा दिया और यहां पर देशभर में कपिल शर्मा शो और अर्चना पूरन सिंह ट्रेंड हो रहे हैं. ये मजेदार है.''

Advertisement

Mouni Roy का गोवा में धमाकेदार बर्थडे सेलिब्रेशन, पूल किनारे पार्टी करती आईं नजर
 

कुर्सी पर खतरे को लेकर क्या बोलीं थीं अर्चना?
इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो में अपनी कुर्सी पर बने संकट पर रिएक्ट किया था. एक्ट्रेस ने कहा था- भई कौन कहता है कि मेरी कुर्सी को खतरा है. बल्कि मैं तो कहूंगी, जो कुर्सी वहां नवजोत ने छोड़ी है, उस कुर्सी को मुझसे खतरा होना चाहिए. वैसे भी मैं कुर्सियों को कब्जा करने को लेकर बदनाम हूं, तो डर मुझे नहीं बल्कि उनलोगों को होना चाहिए, शायद मेरी नजर अब उस कुर्सी पर हो सकती है. मैं इसे भी फन की तरह ले रही हूं. मैं यही कहना चाहूंगी कि यह बहुत ही फनी और जबरदस्त है. मुझे नहीं पता कि कौन सी कुर्सी में मेरा और नवजोत का नाम जुड़ गया है. जो टूट ही नहीं रहा है. मैंने तो अपनी कुर्सी को मजबूती से संभालकर रखा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement