Advertisement

Archana Puran Singh का छलका दर्द, 'सास की मौत के बाद भी शो के लिए हंसते रहना पड़ा'

सास की मौत की खबर मिली ही थी कि अर्चना पूरन सिंह से कहा गया कि उन्हें जाने से पहले अपनी हंसी के रिएक्शन रिकॉर्ड करवाने होंगे. कॉमेडी सर्कस की शूटिंग के दौरान का ये किस्सा एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है.

Archana puran singh Archana puran singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किए अनुभव
  • कॉमेडी सर्कस के दौरान हुआ था अजीब वाकया

अपनी बेहिसाब हंसी के लिए जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह कई कॉमेडी शोज में आ चुकी है. द कपिल शर्मा शो पर अर्चना पूरन सिंह हंसी के ठहाके लगाती नजर आती थीं, अब वह जल्द ही इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन में शेखर सुमन के साथ जज करती नजर आएंगी. अर्चना सोनी टीवी पर आने वाले कॉमेडी सर्कस को भी जज कर चुकी हैं. इस शो को याद करते हुए एक्ट्रेस ने एक बुरा अनुभव शेयर किया. 

Advertisement

जब हंसते रहने को मजबूर हुईं अर्चना

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एक बहुत बुरे दौर से गुजरी हैं. कॉमेडी सर्कस शो के दौरान का ये एक्सपीरियंस बताते हुए अर्चना कहती हैं कि मैं अपनी सासू मां के बहुत करीब रही हूं. वो उस समय हॉस्पिटल में एडमिट थीं. मैं शो के सेट पर पहुंची और आधी शूटिंग के दौरान मुझे कॉल आया कि मेरी सास का देहांत हो गया है. मैंने प्रोडक्शन हाउस को बताया कि मुझे तुरंत जाना होगा. जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने कहा आप अपने रिएक्श रिकॉर्ड करवा दीजिए और जाइये. 

महिमा चौधरी ने कहां कराया ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट? टीना अंबानी को कहा शुक्रिया
 

अर्चना ने उस बुरे दौर को याद करते हुए कहा कि ऐसा एक्सपीरियंस भगवान किसी को ना कराए. अर्चना ने आगे बताया कि क्योंकि मेरे रिएक्शन्स सभी हंसने के होते थे, या कमेंट्स जो सभी जेनरिक होते थे. मैं आज भी भूल नहीं सकती कि मैं वहां बैठी थी और सिर्फ हंसे जा रही थी. मैं दिमाग से बिलकुल ब्लैंक हो चुकी थी. मुझे सिर्फ और सिर्फ अपनी सास का चेहरा याद आ रहा था. उस ट्रॉमा को मैं कभी नहीं भूल सकती.' 

Advertisement

कभी माफी, कभी तंज...क्या मामा गोविंदा के लिए सच्चा है कृष्णा अभिषेक का प्यार या पब्लिसिटी के लिए ड्रामा?
 

अर्चना पूरन सिंह याद करते हुए एक और किस्सा बताती हैं कि उन्हें तब भी हंसते रहने के रिएक्शन्स देते रहने पड़े थे, जब उनके बेटे के पैर में फूटबॉल खेलते वक्त फ्रैक्चर हो गया था. अर्चना ने कहा, 'एक मां होने के नाते मेरा हंसने का मन नहीं करेगा, मेरा मन उसकी चिंता में लगा होगा, लेकिन मैं शो में हंस रही थी. अंदर से आप कितना टूटा हुआ महसूस करते हैं, ये शायद ही कोई समझ पाए'. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement