Advertisement

The Kapil Sharma Show में अर्चना का मजाक उड़ने पर नाराज होते हैं बच्चे? बताया सच

अर्चना पूरन सिंह ने एक अहम खुलासा किया. अर्चना ने बताया कि उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान ने उन्हें 5-6 साल की उम्र से अपमानजनक कॉमेडी का शिकार होते देखा है. तो क्या अर्चना पूरन सिंह का शो में यूं मजाक बनते देख उनका परिवार खफा हो जाता है? जानें क्या रहता है अर्चना की फैमिली का रिएक्शन?

अर्चना पूरन सिंह-कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह-कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • कपिल के शो की परमानेंट गेस्ट हैं अर्चना
  • इन दिनों ऑफएयर है कपिल का शो
  • लाफ्टर चैंपियंस की जज बनी हैं अर्चना

अर्चना पूरन सिंह सालों से द कपिल शर्मा में हंसी के ठहाके लगा रही हैं. अर्चना की कपिल के शो में मौजूदगी चार चांद लगाती है. कॉमेडी शो में मस्ती तो खूब होती है इसके साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह का मजाक भी काफी उड़ाया जाता है. कपिल शर्मा अर्चना की टांग खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

अर्चना का बड़ा खुलासा

Advertisement

तो क्या अर्चना पूरन सिंह का शो में यूं मजाक बनते देख उनका परिवार खफा हो जाता है? जब अर्चना को रोस्ट किया जाता है तब उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन होता है? इसकी डिटेल अर्चना  पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में दी है. अर्चना ने बताया कि उनके बच्चे ऐसे जोक्स को लेकर सीरियस नहीं होते हैं. उनके बच्चे कभी किसी मजाक से नाराज नहीं होते. अर्चना ने कहा कि उनके बच्चे मॉर्डन हैं. जो कि हॉलीवुड मूवीज, टीवी सीरीज और रोस्ट शोज देखते हैं.

बहू आलिया की प्रेग्नेंसी से खुश नीतू कपूर, बोलीं- पूरे इंड‍िया को पता चल गया मैं दादी बनने जा रही...

मजाक उड़ने पर क्या कहते हैं परिवारवाले?

इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने एक अहम खुलासा किया. अर्चना ने बताया कि उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान ने उन्हें 5-6 साल की उम्र से अपमानजनक कॉमेडी (insult comedy) का शिकार होते देखा है. इसलिए उनके दोनों बेटे अब रोस्ट कॉमेडी को बहुत नॉर्मल मानते हैं. चलो अर्चना पूरन सिंह के बच्चे तो उनका मजाक बनने पर नाराज नहीं होते. तो फिर क्या अर्चना के पति परमीत सेठी होते हैं?

Advertisement

पति परमीत का रिएक्शन बताते हुए अर्चना ने कहा- जब भी परमीत के घर पर बर्तन धोने का जोक मार जाता है वो मुझसे रॉयल्टी मांगते हैं. वैसे इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते और कई स्टैंडअप कॉमेडी शोज लिखने की वजह से परमीत जानते हैं कि ऐसे जोक्स लोगों के रिस्पॉन्स निकलवाने के लिए होते हैं. मुझ पर जोक्स बनाए जाने पर फैमिली को कोई परेशानी नहीं है.

Alia Bhatt announce Pregnancy: मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, शेयर की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज

अर्चना की मां करती हैं उनकी खिंचाई

पति और बच्चों के रिएक्शन के बाद अर्चना अपनी मां पर आती हैं. वे बताती हैं कि उनकी मां कपिल के उनकी मूंछ को लेकर कहे गए मजाक से उन्हें चिढ़ाती हैं. अर्चना के बायसेप्स को सनी देओल से कंपेयर करने वाले जोक पर भी उनकी मां उन्हें चिढ़ाती हैं. अर्चना ने बताया कि उनका परिवार इन सभी चीजों को लेकर काफी कूल है.

 वैसे मानना पड़ेगा अर्चना की फैमिली सच में सुपर कूल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement