Advertisement

क्या द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं सुमोना चक्रवर्ती? अर्चना ने वीडियो शेयर कर खोला राज

सुमोना पिछले काफी समय से अपनी हेल्थ को लेकर भी सुर्खियों में थीं. ऐसे में दर्शक कयास लगा रहे थे कि शायद वो शो का हिस्सा नहीं होंगी. मगर ऐसा नहीं है. द कपिल शर्मा शो में सुमोना की मौजूदगी का प्रमाण अर्चना पूरण सिंह ने दे दिया है.

सुमोना चक्रवर्ती सुमोना चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • सुमोना चक्रवर्ती होंगी कपिल शर्मा शो का हिस्सा
  • अर्चना ने वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी

कपिल शर्मा शो के नए सीजन के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. शो के कई सारे प्रोमो वीडियो सामने आए हैं और फैंस की उत्सुकता भी शो देखने को लेकर बढ़ी नजर आ रही है. अब तक के प्रोमो में कास्ट के सभी लोग नजर आए थे मगर एक एक्ट्रेस ऐसी थी जो शो के किसी भी प्रोमो में नहीं नजर आई. वो नाम है सुमोना चक्रवर्ती का. सुमोना पिछले काफी समय से अपनी हेल्थ को लेकर भी सुर्खियों में थीं. ऐसे में दर्शक कयास लगा रहे थे कि शायद वो शो का हिस्सा नहीं होंगी. मगर ऐसा नहीं है. द कपिल शर्मा शो में सुमोना की मौजूदगी का प्रमाण अर्चना पूरण सिंह ने दे दिया है.

Advertisement

अर्चना ने शेयर किया वीडियो 

अर्चना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सुमोना संग हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं. सुमोना भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं. दोनों इस बारे में ही बात कर रहे हैं कि आखिर सुमोना क्यों प्रोमो वीडियो का हिस्सा नहीं थीं. सुमोना ने इस पर कहा कि ये तो कोई भी नहीं बता सकता कि आखिर वे शो का हिस्सा क्यों नहीं थीं. इसके अलावा अर्चना ने सुमोना को हग किया और कहा कि सुमोना इस शो का हिस्सा हैं और उनके बिना हमलोग कभी भी ये शो नहीं कर सकते.

 

खास है अर्चना-सुमोना की बॉन्डिंग

बता दें कि अर्चना की बॉन्डिंग सुमोना के साथ खास रही है. दोनों आपस में शो की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते हैं. बता दें कि पहले तो इस बात को लेकर भी फैंस दुविधा में थे कि अर्चना पूरण सिंह शो का हिस्सा होंगी या नहीं. मगर प्रोमो वीडियो में साफ जाहिर हो गया कि इस कॉमेडी शो से अर्चना जुड़ी रहेंगी. शो शनिवार यानी 21 अगस्त से सोनी चैनल पर ऑन एयर होगा. 

Advertisement

सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा

सुदेश लहिरी की शो में एंट्री

शो में इस बार कास्ट में बदलाव तो जरूर हुआ है. शो में कॉमेडियन सुदेश लहिरी ने एंट्री मारी है. सुदेश हमेशा से फैंस को हंसाते आए हैं और एक बार फिर से वे द कपिल शर्मा शो के जरिए ऐसा करते नजर आएंगे. साथ ही लंबे वक्त बाद फैंस को कृष्णा-सुदेश की जोड़ी एंटरटेन करती नजर आएगी. शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम का तो वहीं अजय देवगन अपनी फिल्म भुज का प्रमोशन करते नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement