Advertisement

बिग बॉस फेम युविका चौधरी को डेट कर रहे हैं दिव्यांका के एक्स बॉयफ्रेंड

टीवी के जाने माने स्टार शरद मल्होत्रा के  दिव्यांका त्रिपाठी संग ब्रेकअप के बाद बिग बॉस फेम युविका चौधरी संग अफेयर की खबरें चर्चा में हैं.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा और बिग बॉस फेम युविका चौधरी करीब 10 साल बाद एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं. ये दोनों स्टार्स 'बॉक्स क्रिकेट लीग' (BCL) की टीम कोलकाता बाबू मोशाईस में नजर आएंगे और इसी खबर के साथ दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी चर्चा में आ गई हैं.

टीवी टैलेंट शो 'जी इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में युविका और शरद की मुलाकात हुई थी. इस शो के बाद से दोनों की दोस्ती गहरी होती गई. हालांकि शरद ने युविका संग अपने अफेयर की खबरों को गलत बताया. उन्होंने एक वेबसाइट Tellychakkar.com. से इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम सिर्फ दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.' इसके अलावा युविका ने भी शरद संग अपने अफेयर की खबरों को लेकर अंग्रेजी अखबार TOI से कहा, ये सब खबरें सरासर झूठ हैं. मैं और शरद सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और मैं शरद को बहुत सालों से जानती हूं. मैं नहीं जानती कहां से ये अफवाएं फैलाई जा रही हैं. मैं सिर्फ इन पर हंस सकती हूं.'

Advertisement

शरद की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी 'बॉक्स क्रिकेट लीग' (BCL) का हिस्सा हैं. वह इस लीग में पुणे अनमोल रतन टीम का हिस्सा हैं और इस टीम में वह अपने मंगेतर और को-स्टार विवेक दहिया संग नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement