Advertisement

'ये हैं मोहब्बतें' की ये नई जोड़ी एक दूसरे को रही है डेट!

ये हैं मोहब्बतें में एक ओर कपल में क्या शुरू हो गईं है रियल लाइफ मोहब्बतें...?

एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

हिट टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में दिव्यांका और विवेक के रोमांस और शादी के बाद अब इस शो की एक और जोड़ी की करीबियों की खूब चर्चा है. सीरि‍यल में रोमी का किरदार अदा कर रहे एली गोनी और उनकी को-स्टार आलिया उर्फ कृष्णा मुखर्जी के बीच कुछ तो पक रहा है.

दरअसल यह हम नहीं बल्कि इन एक्टर्स की तस्वीरें हीं कह रही हैं. एनी गोनी की ओर से इंस्टाग्राम पर कृष्णा संग शेयर गई ढेरों तस्वीरों को देखकर उनकी जबरदस्त दोस्ती तो साफतौर से झलक रही है. लेकिन क्या दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती वाला रिश्ता है या उससे क‍हीं बढ़कर इस बात का अंदाजा उनकी इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है...

Advertisement

 




Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement