Advertisement

'बढ़ो बहू' से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं अरहान खान

अरहान खान टीवी शो 'बढ़ो बहू' से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं.

अरहान खान अरहान खान
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

विज्ञापनों और फैशन शो का हिस्सा रहे अरहान खान टीवी शो 'बढ़ो बहू' से छोटे पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. अरहान खान पर्दे पर प्रिंस नरुला के भाई राणा सिंह अहलावत की भूमिका में नजर आएंगे.

उन्होंने कहा, 'रेसलिंग पर आधारित होने को कारण मुझे 'बढ़ो बहू' की कहानी पसंद आई. मैं दमदार मुख्य खलनायक की भूमिका निभाऊंगा. यह टीवी पर मेरी शुरुआत है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा किरदार पसंद करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही घर-घर में पहचाना नाम बन जाऊंगा.'

Advertisement

 एंड टीवी के इस शो में रिताशा राठौड़ बढ़ो का किरदार निभाती नजर आएंगी जो न सिर्फ कद-काठी में बड़ी है बल्कि बड़ा दिल भी रखती है. वह चारों तरफ खुशियां फैलाती है. उसमें बच्चों सी मासूमियत है और वह अपने विचारों को लेकर मुखर भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement