Advertisement

नागिन 2 में नहीं दिखेंगे अर्जुन बिजलानी

हाल में 'नागिन' के लीड केरेक्टर अर्जुन बिजलानी की 'नागिन 2' में वापसी की बात चल रही थी. लेकिन एक सूत्र ने इन सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

अर्जुन बिजलानी अर्जुन बिजलानी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

कुछ दिनों पहले 'नागिन 2' के सेट से एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने एक्स को-स्टार्स मौनी रॉय और अदा खान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. दरअसल अर्जुन 'नागिन' के पहले सीजन में बतौर लीड केरेक्टर नजर आए थे.

तो इस तरह 'नागिन' पर भारी पड़े धोनी और विराट
तस्वीर देखने के बाद लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि अर्जुन की शो में वापसी हो रही है. अर्जुन फिलहाल 'परदेस में है मेरा दिल' में नजर आते हैं और वो डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' की तैयारी में भी लगे हुए हैं.

Advertisement

एकता कपूर के नए शो में लीड रोल निभाएंगे 'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी

अर्जुन के 'नागिन 2' में वापसी के सवाल पर एक सूत्र ने बताया, 'अर्जुन अक्सर सेट पर मौनी और अदा से मिलते आते रहते हैं. लेकिन इस बार लोगों को लगा कि उनकी शो में वापसी हो रही है. लेकिन यह सच नहीं है. अर्जुन दो शो में बिजी हैं और 'नागिन 2' में वो कमबैक नहीं कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement