Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11: श्वेता तिवारी के 'गुरुजी' बने अर्जुन बिजलानी, सिखाया क्रेजी डांस

कलर्स के इंस्टा हैंडल पर खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रोमो रिलीज होने शुरू हो गए हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. खतरों के खिलाड़ी में अर्जुन-श्वेता के अलावा निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, आस्था गिल, वरुण सूड, महक चहल, दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह जैसे जाने माने सेलेब्स हिस्सा बने हैं.

श्वेता तिवारी-अर्जुन बिजलानी श्वेता तिवारी-अर्जुन बिजलानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखेंगे श्वेता-अर्जुन
  • रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे सीजन 11
  • केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी का शूट खत्म

इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. केपटाउन में शो का शूट खत्म हो चुका है. सभी कंटेस्टेंट्स अपने घर लौट आए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और तस्वीरें शेयर करने का सिलसिला जारी है. ऑनएयर होने से पहले खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर खूब बज बना हुआ है. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी संग क्रेजी डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

अर्जुन बिजलानी-श्वेता तिवारी का क्रेजी डांस, हुआ वायरल
वीडियो में अर्जुन और श्वेता डांस करते हए नजर आ रहे हैं. इस क्रेजी डांस में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कैप्शन लिखा- मैंने श्वेता को अपने वर्जन का क्रेजी डांस सिखाया. ठीक है ना श्वेता. इसके जवाब में श्वेता तिवारी ने कहा- हां मेरे ख्याल से मैं एक अच्छी स्टूडेंट हूं. गुरुजी. इंस्टा पर अर्जुन बिजलानी और श्वेता तिवारी का ये फनी बैंटर काफी पसंद किया जा रहा है.

विदेश में भी है भाभी जी...के 'विभूति मिश्रा' की पहचान, आसिफ शेख ने जताई खुशी
 

कलर्स के इंस्टा हैंडल पर खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रोमो रिलीज होने शुरू हो गए हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. खतरों के खिलाड़ी में अर्जुन-श्वेता के अलावा निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, आस्था गिल, वरुण सूड, महक चहल, दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह जैसे जाने माने सेलेब्स हिस्सा बने हैं. शो को हमेशा की तरह डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस बार और भी ज्यादा खतरा और डर से कंटेस्टेंट्स का सामना होगा.

Advertisement

खराब नेटवर्क की वजह से केरल के इस जिले में प्रभावित बच्चों की पढ़ाई, सोनू सूद लगाएंगे मोबाइल टावर
 

शो को मिला टॉप-3 कंटेस्टेंट

खतरों के खिलाड़ी 11 को उसके टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. अभी शो का फाइनल शूट नहीं हुआ है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, राहुल वैद्य, वरुण सूद और  विशाल आदित्य सिंह टॉप 3 कंटेस्टेंट्स हैं. अब इन तीनों में से कोई एक खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. शो का पिछला सीजन करिश्मा तन्ना ने जीता था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement