
पॉपुलर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. शुक्रवार को अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम पर खुद को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बारे में बताया. अर्जुन ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कैमरे की ओर घूमते नजर आए. इस वीडियो को सात उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कोरोना इस तरह आपके लिए गाना गाता है और आपका यह एक्स्प्रेशन होता है, जब आपको पता चलता है कि आप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं."
अर्जुन ने शेयर किया वीडियो
अर्जुन बिजलानी ने आगे लिखा कि मुझमें हल्के लक्षण पाए गए हैं. खुद को मैंने एक कमरे में आइसोलेट कर लिया है. खुद की अच्छी तरह देखभाल कर रहा हूं. अपनी प्रार्थना में मुझे जरूर रखिएगा. आप सभी सुरक्षित रहिए और मास्क पहनकर रहिए. आप सभी पर भगवान मेहर करे. अर्जुन बिजलानी ने जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया, इंडस्ट्री के इनके दोस्त कॉमेंट कर एक्टर के जल्द स्वस्थ होने के लिए कॉमेंट करने लगे.
अर्जुन बिजलानी कुछ दिनों पहले रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' की शूटिंग कर रहे थे. इस शो की शूटिंग इन्होंने किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह संग की. अर्जुन बिजलानी अक्सर अपने फैन्स को वीडियोज और फोटोज से ट्रीट देते नजर आते हैं. रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान भी अर्जुन बिजलानी ने काफी मस्ती की, जिसे उन्होंने फैन्स संग शेयर किया था.
एकता कपूर के 'Naagin 6' में कौन होगा नाग? इस एक्टर को किया अप्रोच
अर्जुन बिजलानी से पहले टीवी एक्टर नकुल मेहता ने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी फैन्स को दी थी. वह इस समय लंदन में हैं और वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं. नकुल मेहता आजकल दिशा परमार संग 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.