Advertisement

'नागिन' में अर्जुन बिजलानी नजर आएंगे डबल रोल में

एक्टर अर्जुन बिजलानी टीवी सीरियल 'नागिन' में डबल रोल में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभाने जा रहे हैं, जिसके लिए वह खासा उत्साहित हैं.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

एक्टर अर्जुन बिजलानी टीवी सीरियल 'नागिन' में डबल रोल में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभाने जा रहे हैं, जिसके लिए वह खासा उत्साहित हैं.

अर्जुन ने कहा, 'अब तक के करियर में पहली बार में डबल रोल निभाऊंगा. जिसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं लेकिन इस समय नर्वस हूं क्योंकि दर्शकों को मेरा रितिक किरदार पसंद है और मुझे उम्मीद है कि इसके लिए मुझे अचछा रिस्पॉन्स मिलेगा.

Advertisement

टीवी पर अर्जुन रितिक के नाम से मशहूर हैं, इसमें वह अपने खुद के पिता का किरदार भी निभाएंगे. कहानी में नया मोड यह आने वाला है, जिसमें रितिक और उसके अतीत से जुड़े रहस्यों का खुलासा होगा.

इस पर अर्जुन का कहना है कि एक ही समय में दो किरदार निभाना उनके लिए निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मुश्किल किरदारों के लिए उत्साहित रहता हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझ पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement