Advertisement

बिग बॉस 15 में एंट्री चाहते हैं अरमान कोहली, होस्ट सलमान खान से की रिक्वेस्ट

पिछले सीजन में पहले से शो का हिस्सा रहे पुराने खिलाड़ियों को देखा गया था. इसलिए भी अरमान कोहली के फैंस ने उन्हें फिर से शो में देखने की बात छेड़ी है. सीजन 7 में अरमान कोहली ट्रेडिंग कंटेस्टेंट थे. उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए उन्हें कई बार सलमान खान से डांट भी पड़ी थी.

सलमान खान-अरमान कोहली सलमान खान-अरमान कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • अरमान कोहली ने बिग बॉस 7 में पार्टिसिपेट किया था
  • अपने गुस्से को लेकर खानी पड़ी थी सलमान से डांट
  • कई विवादों से जुड़ चुका है अरमान का नाम

बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे अरमान कोहली का कहना है कि वे रियलिटी शो के 15वें सीजन का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस संदर्भ में अरमान कोहली ने सलमान खान से उन्हें मौक देने की अपील की है. अरमान के फैंस उन्हें सीजन 15 में देखना चाहते हैं.

बिग बॉस 15 में दिखेंगे अरमान कोहली?
बुधवार को अरमान कोहली ने ट्विटर पर फैंस संग इंट्रैक्शन किया. इस दौरान एक फैन ने लिखा- सर आप बिग बॉस हाउस में जाओ और झंडे गाड़ दो. सलमान खान सर अरमान सर को ले लो बिग बॉस 15 में. टीआरपी मास्टर की जरूरत है. इसके जवाब में अरमान ने लिखा- थैंक्यू और झंडे गाड़ने का टाइम आ गया है. दूसरे एक यूजर ने भी अरमान को सलमान खान के शो में देखने की इच्छा जताई.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11: अनुष्का सेन आईं केपटाउन से वापस, मगर पापा वहीं फंस गए
 

शख्स ने लिखा- बिग बॉस प्लीज अरमान सर को सीजन 15 में फिर से कंटेस्टेंट बनाओ. वे सभी टीआरपी रिकॉर्ड और ट्रेंड्स को तोड़ देंगे. अगर इस बार अरमान शो में जाएंगे तो सोशल मीडिया और ऑनलाइन व्यूज चरम पर होंगे. यूजर की इस डिमांड पर अरमान कोहली ने स्माइली भेजा. साथ ही यूजर की इस अपील को होस्ट सलमान खान को टैग किया है. अरमान को एक नहीं बल्कि कई फैंस ने बिग बॉस 15 में देखने की इच्छा जताई. इनका जवाब देते हुए अरमान ने सलमान खान को टैग कर लिखा- सिर्फ उन लोगों के लिए जो मुझे शो में कुछ दिन देखना चाहते हैं. सलमान सर अगर आपको लगे तो, मैं शो में उनके लिए वाकई जाना चाहूंगा.

Advertisement

ग्लैमर, कंट्रोवर्सी के लिए मशहूर, जानें कौन है अरबप‍ति कर्दाशियां सिस्टर्स?
 

अब देखना होगा कि अरमान कोहली और उनके फैंस की इस अपील का क्या नतीजा निकलता है. पिछले सीजन में पहले से शो का हिस्सा रहे पुराने खिलाड़ियों को देखा गया था. इसलिए भी अरमान कोहली के फैंस ने उन्हें फिर से शो में देखने की बात छेड़ी है. मालूम हो, सीजन 7 में अरमान कोहली ट्रेडिंग कंटेस्टेंट थे. उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए उन्हें कई बार सलमान खान से डांट भी पड़ी थी. अरमान का शो में तनीषा मुखर्जी संग लव एंगल दिखा था. तनीषा संग अपने रुखे बिहेव के चलते अरमान ट्रोल भी हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement