Advertisement

अर्शी खान ने शेयर किया अपना होली प्लान, इस शहर में मनाएंगी होली

क्या आप जानना चाहते हैं बिग बॉस फेम अर्शी खान किसके साथ होली का त्योहार मनाने जा रही हैं?

अर्शी खान अर्शी खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

क्या आप जानना चाहते हैं बिग बॉस फेम अर्शी खान किसके साथ होली का त्योहार मनाने जा रही हैं?

अर्शी खान ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इस सवाल का जवाब दिया है. अर्शी इस बार मुंबई या भोपाल में नहीं बल्कि जयपुर शहर के रंग में रगने जा रही हैं. वीडियो में अर्शी ने बताया है क‍ि वह होली का त्योहार जयपुरवासियों के साथ मनाएंगी और इस मौके पर उनके फैन्स को उनके साथ शरीक होने की गुजारिश भी की है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अगर मेरे साथ होली मनाना चाहते हैं तो वो परिवार सहित आएं और होली का त्योहार मेरे साथ मनाएं.

Advertisement

BIGG BOSS: अर्शी ने की सलमान से बदतमीजी, लगाया ये आरोप

अर्शी ने सभी को इस मौके पर एक साथ आकर त्योहार मनाने का न्योता दिया. उन्होंने ये भी कहा कि होली के मौके पर सबके साथ खूब नाच गाना भी करेंगी.

हाल ही में अर्शी खान अभिषेक अवस्थी की शादी में नजर आईं थीं. इस खास मौके पर वह ट्रैडिशनल अंदाज में दिखीं. बता दें कि अभिषेक अवस्थी राखी सावंत के एक्स बॉयफ्रेंड हैं.

Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान

इसके अलावा बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा एंटरटेन करने का खिताब जीतने वाली अर्शी खान दुल्हन बनकर नए अवातार में सामने आईं हैं. उन्होंने एक मैग्जीन के लिए ब्राइडल शूट कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement