Advertisement

रेसलर द ग्रेट खली से कुश्ती सीखेंगी अर्शी खान, जल्द लेंगी क्लास

अर्शी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि- खली मेरे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे कुश्ती सीखने के लिए प्रेरित किया है. जल्द ही मैं उनसे क्लास लेना शुरू कर दूंगी और फिर प्रोफेशनल तरीके से स्पोर्ट्स में शामिल हो जाउंगी.

अर्शी खान अर्शी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • खली से कुश्ती सीखेंगी अर्शी खान
  • आएंगे तेरे साजना में नजर आएंगी अर्शी

अर्शी खान आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में देखा गया है, जहां उन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया है. कुछ समय पहले से अर्शी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और वे जल्दी ही आएंगे तेरे साजना रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. अब अर्शी अपनी शादी तो नहीं लेकिन द ग्रेट खली से कुश्ती सीखने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement

खली से लेंगी अर्शी खान कुश्ती की क्लास
अर्शी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि- खली मेरे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे कुश्ती सीखने के लिए प्रेरित किया है. जल्द ही मैं उनसे क्लास लेना शुरू कर दूंगी और फिर प्रोफेशनल तरीके से स्पोर्ट्स में शामिल हो जाउंगी. मैं काफी एक्साइटेड हूं और इसका इंतजार कर रही हूं.

अर्शी ने कई टेलीविजन शो में काम किया है जैसे सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल', 'विश' और 'इश्क में मरजावां' उन्होंने अपने इन शोज से काफी लोकप्रियता हासिल की है. आपको बता दें एक्ट्रेस जल्द ही अपने आगामी रियलिटी टीवी स्वयंवर शो 'आएंगे तेरे सजना' की शूटिंग शुरू करेंगी.

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

अपनी कुश्ती योजनाओं के बारे में बात करते हुए वह आगे कहती हैं, "एक एंटरटेनर होने के बाद मैं अब खेलों का भी हिस्सा बनना चाहती हूं. यह सफलता के दूसरे स्तर को हासिल करने जैसा होगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपने फैंस को एंटरटेन करना छोड़ दूंगी. अभी, मैं अपने जीवन में दोनों को एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हूं".

Advertisement

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

अर्शी के फैंस उनके शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, और वे बेसब्री से उनके शो का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें यह शो टीवी काफी धमाल मचाने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement