Advertisement

Bigg Boss 15 में उमर रियाज को सपोर्ट करेंगी आरती सिंह, आसिम की तारीफ की

आरती से जब पूछा गया कि बिग बॉस के बाद उन्हें सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट क्या मिला था? जवाब में आरती ने कहा- जब लोगों ने मेरी मां को सराहा जैसे संस्कार उन्होंने अपने बच्चों को दिए उसके लिए. तब मुझे काफी प्राउड फील हुआ. मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपने परिवार का मान रखा.

आरती सिंह-उमर रियाज आरती सिंह-उमर रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • आरती सिंह ने बताया किसे करेंगी बीबी15 में सपोर्ट
  • उमर रियाज बनेंगे सलमान खान के शो का हिस्सा
  • आसिम रियाज के भाई हैं उमर

बिग बॉस 15 में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह ने बताया है कि वे सीजन 15 में उमर रियाज को सपोर्ट करेंगी. जानते हैं आरती सिंह ने उमर के बारे में और क्या कहा.

बीबी 15 में उमर रियाज को सपोर्ट करेंगी आरती सिंह
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आरती ने कहा- मैं इस सीजन उमर रियाज को सपोर्ट करूंगी. उनके भाई आसिम ने सीजन 13 में शानदार गेम खेला था. मालूम हो, आसिम रियाज और आरती सिंह एक ही सीजन में थे. दोनों की शो में खास नहीं बनी थी. क्योंकि आरती सिद्धार्थ की टीम में थीं और सिद्धार्थ-आसिम रियाज के बीच छत्तीस का आंकड़ा था. सीजन 13 को अब तक का बेस्ट सीजन माना गया है. बीबी 13 ने टीआरपी में नया रिकॉर्ड क्रिएट किया था. 

Advertisement

Kapil Sharma के वैनिटी वैन केस में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार
 

आरती की बिग बॉस जर्नी भी शानदार रही थी. हालांकि वो शो नहीं जीत पाई थीं. आरती से जब पूछा गया कि बिग बॉस के बाद उन्हें सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट क्या मिला था? जवाब में आरती ने कहा- जब लोगों ने मेरी मां को सराहा जैसे संस्कार उन्होंने अपने बच्चों को दिए उसके लिए. तब मुझे काफी प्राउड फील हुआ. मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपने परिवार का मान रखा. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो.

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर बोलीं आरती सिंह, 'इसके परिणाम मैं भी भुगत रही'
 

वहीं बात करें उमर रियाज की तो, वे पेशे से डॉक्टर हैं. वे मॉडलिंग भी करते हैं. उमर की अपने भाई आसिम की तरह दमदार फिटनेस हैं. दोनों भाई फिटनेस गोल्स देते हैं. उमर ने आसिम की बिग बॉस जर्नी में उन्हें सपोर्ट किया था. उमर के गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी ने कई फीमेल्स को अपना दीवाना बनाया हुआ है. फैंस उमर को बीबी हाउस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement