Advertisement

Aryan Khan की गिरफ्तारी के बीच वायरल हो रहा राहुल वैद्य का थ्रोबैक वीडियो

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान इस समय क्रूज पर चली रही रेव पार्टी में हुई गिरफ्तारी के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इन्हें जेल लेकर जाया गया है. इस केस में इनकी बेल की याचिका को भी खारिज कर दिया गया है. यह कहना मुश्किल है कि आखिर आर्यन खान को कितनी रातें जेल की सलाखों के पीछे काटनी पड़ेंगी.

राहुल वैद्य राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • राहुल वैद्य का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
  • आर्यन खान से है जुड़ा
  • जेल पहुंचे आर्यन खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान इस समय क्रूज पर चली रही रेव पार्टी में हुई गिरफ्तारी के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इन्हें जेल लेकर जाया गया है. इस केस में इनकी बेल की याचिका को भी खारिज कर दिया गया है. यह कहना मुश्किल है कि आखिर आर्यन खान को कितनी रातें जेल की सलाखों के पीछे काटनी पड़ेंगी. आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
इस समय सोशल मीडिया पर आर्यन खान और राहुल वैद्य का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल, आर्यन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. मुंबई में एक होटल के लाउंज में आर्यन से राहुल की मुलाकात हुई थी. इस दौरान का पूरा किस्सा बताते हुए का राहुल का वीडियो वायरल हो रहा है. राहुल कहते नजर आ रहे हैं, "मैं इस चार्मिंग, यंग और गुड लुकिंग लड़के से मिला. वह कोई और नहीं, बल्कि आर्यन खान थे. मैं आपको बता दूं कि आखिर मैं यह वीडियो क्यों बना रहा हूं, क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड इन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे. शायद सिक्योरिटी वजह के कारण."

राहुल आगे कहते हैं कि ये चीजें होती रहती हैं, लेकिन मेरे दिमाग में आर्यन खान काफी फ्रेश थे, क्योंकि मैंने उनकी फिल्म का टीजर देखा था, जिसमें वह कहते सुनाई दिए थे, 'मुफासा का बेटा'. मैं शाहरुख खान और गौरी जी का बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने इतने प्यारे लड़के को बड़ा किया. उनके अंदर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं, बल्कि शांति भरी है. 

Advertisement

राहुल वैद्य-दिशा परमार में से कौन नहीं मानता अपनी गलती? सिंगर ने बताया

बता दें कि इस समय शाहरुख खान के सपोर्ट में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री खड़ी है. हंसल मेहता से लेकर सुनील शेट्टी, फराह खान कुंदर, ऋतिक रोशन, मीका सिंह, सुजैन खान और पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान के लिए पोस्ट लिख उन्हें अपना सपोर्ट दिखाया है. वहीं, राहुल वैद्य अपने आने वाले नए गाने को निया शर्मा संग प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement