Advertisement

हिमांशी संग आसिम ने शेयर की फोटो, लिखा- आसपास दिखावटी लोग नजर आते हैं

आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की. फोटो में आसिम ने सफेद टी-शर्ट और डेनिम जैकेट पहनी है. वहीं हिमांशी ने ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ है. ये दोनों साथ में क्यूट लग रहे हैं. इसे लेकर फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं.

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज हिमांशी खुराना और आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना लॉकडाउन के समय से ही व्यस्त हैं. बिग बॉस 13 में दोनों के रोमांस को देखने के बाद देश के तमाम लोग इस जोड़ी के दीवाने बन गए थे. दोनों को फैन्स ने AsiManshi का नाम भी दिया है. आसिम और हिमांशी लॉकडाउन के समय से अभी तक दो म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं. दोनों के ही काम को बेहद पसंद किया गया. अब आसिम रियाज ने हिमांशी संग अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है. हालांकि इस स्टोरी में चलने वाले गाने और लिखी बात को लेकर फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं.

Advertisement

आसिम ने शेयर किया फोटो, लिखी ये बात

आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की. फोटो में आसिम ने सफेद टी-शर्ट और डेनिम जैकेट पहनी है. वहीं हिमांशी ने ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ है. ये दोनों साथ में क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने म्यूजिक आर्टिस्ट 2Pac के गाने को चुना और स्टोरी में लिखा- मैं अपने आसपास देखता हूं और मुझे सिर्फ सांप और दिखावटी लोग नजर आते हैं. आसिम के फैन्स को ये पता था कि ये उनके लिए नहीं है क्योंकि आसिम रियाज अपने फैन्स से प्यारा करते और उन्होंने सपोर्ट के लिए फैन्स को कई बार शुक्रिया भी कहा है. हालांकि यूजर्स को समझ नहीं आया कि आसिम ने ये बात किसके लिए लिखी है.

एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि आसिम रियाज की स्टोरी उन सभी लोगों के लिए है, जिनकी हिमांशी से दोस्ती (शेफाली जरीवाला और पराग) थी. इसका मतलब ये है कि आसिम, हिमांशी को बता रहा था कि उनके आसपास सब सांप लोग हैं लेकिन वो उसकी बात नहीं मान रही थी. आसिम अपने फैन्स को बुरा नहीं कह सकता तो सच देखो. इसके अलावा कुछ और फैन्स ने भी इस पोस्ट को लेकर अपनी राय रखी. 

Advertisement

बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में एक दूसरे से मिले और एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. शो पर आसिम और हिमांशी की दोस्ती अलग-अलग लोगों से हुई थी. तो वहीं दोनों की दुश्मनी भी कई लोगों से थी. हालांकि ये पोस्ट आसिम ने किसके लिए शेयर किया है ये हिमांशी और वो ही जानते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement