Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं सेलेब्स, Avika Gor बोलीं- इन लोगों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए

अविका गौर की छवि एक टीवी बहू की रही है और इन्होंने अपनी पहचान सीधी-सादी लड़की के रूप में घर-घर में बनाई है, लेकिन करियर में अविका अब कुछ अलग और नया करना चाहती हैं. ऐसे में हाथ में आए इन ऑफर्स के बारे में अविका अभी सोच-विचार कर रही हैं.

अविका गौर अविका गौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • ट्रोल्स पर अविका गौर ने किया रिएक्ट
  • अलग रोल अदा करना चाहती हैं एक्ट्रेस

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अविका गौर हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के कारण सुर्खियों में आई थीं. तभी से अविका के पास कई ग्लैमरस रोल अदा करने के ऑफर्स आ रहे हैं. कई किरदार ऐसे हैं, जिनमें अविका को स्विमसूट पहनने की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, अविका गौर की छवि एक टीवी बहू की रही है और इन्होंने अपनी पहचान सीधी-सादी लड़की के रूप में घर-घर में बनाई है, लेकिन करियर में अविका अब कुछ अलग और नया करना चाहती हैं. ऐसे में हाथ में आए इन ऑफर्स के बारे में अविका अभी सोच-विचार कर रही हैं. 

Advertisement

अविका कहती हैं कि पहले एक्टर्स केवल वही किरदार करना प्रिफर करते थे, जिनके बारे में ऑडियंस जानती थी, क्योंकि वह उन्हें उसी अवतार में अपनाना पसंद करती थी. अब, ऑडियंस स्मार्ट हो गई है. अब वह रियल और रील लाइफ में अंतर समझते हैं. ऐसे में एक्टर्स को खुद को कोई भी अलग किरदार करने के लिए रोकना नहीं चाहिए. वैसे भी हम रियल लाइफ में कितनी सारी टीवी की बहुओं को उनके बोल्ड अंदाज में आजकल देख पा रहे हैं, वह भी सोशल मीडिया के माध्यम से.

खुश हैं अविका
अविका गौर को लगता है कि वजन घटाने के बाद से वह पहले से ज्यादा खुद को आत्मविश्वास से भरी देखती हैं. वह अब अपनी पसंद के कपड़े पहन सकती हैं और अपनी स्किन में वह खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया से अविका को काफी सपोर्ट मिला है. अविका कहती हैं कि जब मैंने अपने बदले हुए अवतार में फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरू कीं तो मैंने एक बदलाव देखा. मैंने लोगों को उन फोटोज से बताया कि मैं अब उन कपड़ों में खुद को कम्फर्टेबल महसूस करती हूं. 

Advertisement

जब अविका गौर से फैन ने कहा- परिवार संग बालिका वधू देखने में आती है शर्म

अविका आगे कहती हैं कि लोगों ने मेरे लिए अपने दिमाग में एक अलग छवि बनाई हुई थी. मैंने अपने शुरुआती करियर के दिनों में एक साधारण लड़की के रोल निभाए थे. सोशल मीडिया पर जब मैंने फोटोज पोस्ट कीं तो लोगों ने मुझे एक्सेप्ट किया और जाना कि मैं केवल एक साधारण लड़की का ही नहीं, बल्कि ग्लैमरस रोल्स भी कर सकती हूं. बतौर एक्टर मैं अपने रोल्स को काफी अलग तरीके से देखती हूं. मैं एक्स्पेरिमेंट करना चाहती हूं. अगर ऐसा नहीं करूंगी तो मैं खुद अपने काम से कहीं बोर न हो जाऊं. 

बिकिनी पहने समंदर में यूं तैरती दिखीं TV की 'आनंदी' Avika Gor, देखकर फैंस बोले- Ufff...

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अविका गौर ने कहा कि केवल टीवी एक्टर्स ही नहीं, लोग उन लोगों से भी चिड़ते हैं जो जीवन में कुछ अलग करने की चाह रखते हैं. यह उनकी सोच है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. न ही उन्हें बेकार की चीजें लिखने से रोक सकते हैं. उन लोगों को समझना होगा कि खराब चीजें बोलने को लेकर लाइन कहां बनानी है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें ऐसे लोगों पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement