Advertisement

जूही-सचिन के बाद एक और टीवी कपल हुआ अलग, तोड़ी 3 साल पुरानी शादी

जूही परमार और सचिन श्रॉफ के तलाक के बाद टीवी कपल अविनाश सचदेव और शालमली देसाई ने भी अपनी शादी तोड़ ली है.

शालमली देसाई, अविनाश सचदेव शालमली देसाई, अविनाश सचदेव
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

टेलीविजन कपल अविनाश सचदेव और शालमली देसाई ने अपनी तीन साल की शादी को खत्म कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे.

पिछले साल से ही दोनों की शादी में कड़वाहट की खबरें आ रही थीं. अविनाश ने स्पॉटबॉय से कहा कि उन्होंने और शालमली को तलाक मिल गया है.

पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शालमली अब अपनी मम्मी के साथ रहती हैं.

Advertisement

इस एक्टर ने की थी अपनी 'भाभी' से शादी, अब आई तलाक की नौबत

दोनों की मुलाकात 'इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर' के दौरान हुई थी. 2015 में उन्होंने शादी कर ली थी. शुरुआत में उनके बीच सब सही था, लेकिन बाद में लड़ाइयां उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई थीं.

2017 में उन्होंने इन खबरों का खंडन किया था. इंडियनविकीमीडिया से बात करते हुए अविनाश ने कहा था- 'जो भी लिखा या कहा जा रहा है, वो टीआरपी के लिए है. यह सब गलत है. हां, हमारी शादी में कुछ दिक्कतें हैं और हम इसे सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह जिदंगी है और रिश्तों में समस्याएं आ ही जाती हैं. हम साथ में ही रहते हैं.'

टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने की शादी, देखें तस्वीरें

Advertisement

शालमली ने भी ऐसी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा था- 'यह सब सुनकर मैं हैरान हूं. यह सब बकवास है. कुछ समस्यायें  हैं, जिसे हम सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह हमारी निजी समस्या है. उन्होंने मुझपर कभी उंगली भी नहीं उठाई है और लोग कह रहे हैं कि वो मुझे मारते हैं. मैंने उनके खिलाफ कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement