Advertisement

अलीबाबा शो में अवनीत कौर की एंट्री, निभाएंगी तुनिशा का कैरेक्टर? मां ने किया रिवील

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि तुनिशा के कैरेक्टर को रिप्लेस करने के बजाए, नए किरदारों से शो को आगे बढ़ाएंगे. इस अफवाह का खंडन करते हुए अवनीत की मम्मी ने कहा कि वो शो का किसी भी तरह से हिस्सा नहीं होने वाली हैं. अलीबाबा सीरियल में अवनीत कोई भी रोल नहीं निभाने वाली हैं.

तुनिशा शर्मा, अवनीत कौर तुनिशा शर्मा, अवनीत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा 24 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह के जा चुकी हैं. अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल के सेट पर शीजान के मेकअप रूम में एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था. बताया जाता है कि तुनिशा और को एक्टर शीजान खान रिलेशनशिप में थे. जिससे ब्रेकअप के बाद तुनिशा डिप्रेस्ड हो गई थीं, और ये कदम उठाया. वहीं तुनिशा की मां के आरोप के बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही एक्टर हिरासत में हैं. 

Advertisement

अलीबाबा में नए चेहरे

लेकिन इन सब से अलीबाबा सीरियल के मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. दोनों लीड कैरेक्टर्स के चले जाने से मेकर्स ने ऐलान किया था कि वो नए चेहरों के साथ शो को रि-लॉन्च करेंगे. खबरें हैं कि मेकर्स ने शीजान खान को अभिषेक निगम और तुनिशा शर्मा के कैरेक्टर को अवनीत कौर से रिप्लेस किया है. माना जा रहा है कि अलीबाबा के रोल में अभिषेक और शहजादी मरियम के कैरेक्टर में अवनीत नजर आएंगे. इन खबरों पर अभिषेक और अवनीत दोनों की ही मां ने बयान दिया है. 

अवनीत बनेंगी तुनिशा

हालांकि अभिषेक निगम की मां ने इस खबर को खारिज किया है. उनका कहना है कि ये खबर गलत है कि अभिषेक, अलीबाबा का रोल निभाने वाले हैं. वहीं अवनीत की मां ने भी इस खबर को कोरी अफवाह बताया है. TOI को दिए इंटरव्यू में अवनीत की मां ने कहा- अवनीत अलीबाबा शो में मरियम नहीं बनने वाली हैं. ये अफवाहें गलत हैं. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि तुनिशा के कैरेक्टर को रिप्लेस करने के बजाए, नए किरदारों से शो को आगे बढ़ाएंगे. इस अफवाह का खंडन करते हुए अवनीत की मम्मी ने कहा कि वो शो का किसी भी तरह से हिस्सा नहीं होने वाली हैं. अलीबाबा सीरियल में अवनीत कोई भी रोल नहीं निभाने वाली हैं.

अलीबाबा के मेकर्स फिलहाल बाकी कैरेक्टर्स के साथ शो को आगे बढ़ा रहे हैं. अभी शो की शूटिंग एक दूसरे सेट पर हो रही है जो पहले वाले सेट से तीन किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है. ई-टाइम्स को चैनल के ऑफीशियल्स ने बताया है कि 'अलीबाबा' शो खत्म नहीं होगा. बाकी के किरदारों पर फोकस करते हुए स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो नए एक्टर्स को शो के साथ जोड़ा जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement