
Dev Joshi SpaceX Moon Trip: बचपन से ही चंदा मामा यानी चांद को लेकर कई कहानियां बच्चों को सुनाई जाती हैं. चंदा मामा हर किसी के दिल करीब होते हैं. लेकिन अगर रियल लाइफ में किसी को चांद पर जाने का मौका मिल जाए तो फिर इससे बेहतर दुनिया में और कुछ नहीं हो सकता. आपका तो पता नहीं, लेकिन टीवी की दुनिया के फेमस शो बालवीर के एक्टर देव जोशी को चांद पर जाने का मौका जरूर मिल गया है.
चांद पर सैर पर जाएंगे देव जोशी
क्या हुआ? सुनकर दंग रह गए ना. आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा. लेकिन सच तो यही है. बच्चों के मोस्ट फेवरेट और टीवी के मोस्ट फेमस शो बालवीर के एक्टर देव जोशी चांद की सैर करने जा रहे हैं. देव जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके खुद इस बारे में फैंस को जानकारी दी है.
दरअसल, जापानी बिजनेसमैन युसाकु मायजावा (Yusaku Maezawa) ने चांद पर जाने की ट्रिप प्लान की है. चांद की सैर के लिए जाने वाले लोगों में एक नाम देव जोशी का भी है. चांद पर जाने के लिए देव जोशी सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने इसे एक सपने के सच होने जैसा बताया है. देव जोशी को डियर मून प्रोजेक्ट का क्रू मेंबर बनने पर गर्व हो रहा है.
उन्होंने लिखा- मैं शब्दों में अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकता हूं. ये फीलिंग हर चीज से परे है. मुझे #DearMoon के एक्स्ट्राऑर्डिनरी, अविश्वसनीय, जीवन में एक बार मिलने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है. जिंदगी ने हमेशा नई अपॉर्चुनिटी देकर मुझे सरप्राइज किया है और ये अब तक की सबसे बड़ी चीज है.
देव जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा-इस खबर को आप सभी के साथ शेयर करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. हम सब कलाकार हैं और और हम सभी चांद पर जा रहे हैं.
क्या है डियर मून क्रू मिशन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान के यासुका मीजावा ने डियर मून मिशन की शुरुआत की थी. उन्होंने चांद की सैर पर जाने के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे. बताया जा रहा है कि लाखों लोगों ने चांद पर जाने के लिए अप्लाई किया था. लेकिन उनमें से सिर्फ 10 लोगों को फाइनल किया गाया है, जो चांद की सैर पर जाएंगे. इन्हीं में से एक बालवीर फेम एक्टर देव जोशी भी हैं.
2023 में चांद की सैर पर जाएंगे चुने गए लोग
चांद की सैर पर ये सभी चुने गए लोग 2023 में रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि ये ट्रिप एक हफ्ते की होगी. इस ट्रिप के लिए सभी लोगों को मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल किया गया है.
कौन हैं देव जोशी?
देव जोशी अपने सुपर हीरो टीवी शो बालवीर को लेकर जाने जाते हैं. उन्होंने बचपन में करीब 3 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वे कई फिल्में और टीवी शोज कर चुके हैं. बेहद कम उम्र में देव जोशी ने बहुत कुछ अचीव किया है. लेकिन वो सबसे ज्यादा एक्साटेड चांद की सैर करने को लेकर हैं. वैसे आप कितना एक्साइटेड हैं इस खबर को पढ़ने के बाद?