Advertisement

बालवीर रिटर्न्स में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, क्या वाकई बालवीर की हो जाएगी मौत?

बता दें कि देव जोशी बालवीर सीरीज का हिस्सा शुरू से बने हुए हैं. वो बालवीर और बालवीर 2 दोनों शोज में नजर आए. देव को काफी पसंद किया गया. देव ने शो महिमा शनिदेव की से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो शो काशी – अब ना रहे तेरा कागज कोरा में भी नजर आए.

बालवीर बालवीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

फेंटेसी टेलीविजन सीरीज बालवीर रिटर्न्स इन दिनों खबरों में बना हुआ है और इसका कारण हैं बालवीर की मौत. दरअसल, शो का एक प्रोमो वीडिया आया है, जिसमें दिखाया गया कि बालवीर की मौत हो गई है. ये देख फैंस काफी शॉक्ड हैं. अब शो में बालवीर का किरदार निभाने वाले एक्टर देव जोशी ने इस पर बात की है. 
 
क्या शो में वाकई हो जाएगी बालवीर की मौत?
ETimes TV से बातचीत में देव जोशी ने कहा- 'बालवीर को तिमनाशा को खत्म करने के लिए अपनी जान की बली देनी पड़ी. शौर्य का डायलॉग ''तिमनाशा की मौत के साथ, बालवीर का भी अंत हो गया" ही अभी का ट्रैक है. हालांकि, इसमें बड़ा सस्पेंस है. यहां तक कि इसके बारे में जब मैंने पढ़ा तो मैं खुद भी शॉक्ड हो गया था. फैंस भी सरप्राइज हैं.'

Advertisement

'फैंस भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और डिस्कस कर रहे हैं कि बालवीर वापस लौटेगा या नहीं. मैं पिछले 9 सालों से इस किरदार को निभा रहा हूं. बालवीर सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं है ये लेगेसी है. बालवीर कभी नहीं मर सकता. देखते हैं कि आगे क्या होता है.'
 

बता दें कि देव जोशी बालवीर सीरीज का हिस्सा शुरू से बने हुए हैं. वो बालवीर और बालवीर 2 दोनों शोज में नजर आए. देव को काफी पसंद किया गया. देव ने शो महिमा शनिदेव की से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो शो काशी – अब ना रहे तेरा कागज कोरा में भी नजर आए. इसमें वो यंग शौर्य के किरदार में थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement