Advertisement

रियलिटी शो में बाबा रामदेव आएंगे नजर

बाबा रामदेव रियलिटी शो में बच्‍चों को योग सिखाते नजर आएंगे. इस शो के जज शान, जज नीति मोहन और शेखर रवजियानी हैं.

बाबा रामदेव के साथ नीति मोहन बाबा रामदेव के साथ नीति मोहन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव को म्‍यूजिक के रियलिटी शो 'द वाइस ऑफ इंडिया किड्स' में जल्द ही देखा जाएगा. इस शो में वह प्रतिभाशाली बच्चों को डिम्‍प्रेशन से बचने के टिप्स देते नजर आएंगे.

बाबा रामदेव ने इस खास एपिसोड की सोमवार को शूटिंग करने के बाद बताया, 'वह 'द वाइस ऑफ इंडिया किड्स' में आकर बेहद खुश हैं. वह बच्चों को हर सुबह योग करने की सलाह देना चाहेंगे. इससे उनकी प्रतिभा में इजाफा होगा.'

Advertisement

वहीं इस शो के जज शान ने बाबा रामदेव के लिए कहा कि वह योग के लिए जाने जाते हैं और मैं अक्सर उनके बताए आसनों को करता हूं. मुझे खुशी है कि उन्होंने प्रतियोगी बच्चों को तनाव दूर करने और आवाज को बेहतर करने के योग के टिप्स दिए. इस शो में दो अन्य जज नीति मोहन और शेखर रवजियानी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement