Advertisement

Bade Achhe Lagte Hain 2 के एक्टर Nakuul Mehta को हुआ कोरोना, बताया क्वारनटीन में कैसे बिता रहे समय?

नकुल मेहता ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी सेहत का हाल बताया है. नकुल क्वारनटीन पीरियड में खुद को पूरी तरह से एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वे इंटरनेशनल वेब सीरीज देख रहे हैं. पोडकास्ट सुन रहे हैं. घर का बना खाना खा रहे हैं. नकुल ने अपनी फोटो भी शेयर की है जिसे देख साफ पता चल रहा कि वो बीमार हैं.

नकुल मेहता नकुल मेहता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • नकुल मेहता को हुआ कोरोना
  • नकुल ने शेयर की अपनी फोटो
  • बताया कैसे क्वारनटीन में बिता रहे समय

देश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से दस्तक दे रही है. बॉलीवुड सेलेब्स के बाद टीवी एक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लीड एक्टर नकुल मेहता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि वे इस जंग को जीत जाएंगे

नकुल मेहता को हुआ कोरोना, पोस्ट की तस्वीरें
नकुल मेहता ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी सेहत का हाल बताया है. नकुल क्वारनटीन पीरियड में खुद को पूरी तरह से एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वे इंटरनेशनल वेब सीरीज देख रहे हैं. पोडकास्ट सुन रहे हैं. घर का बना खाना खा रहे हैं. नकुल ने अपनी फोटो भी शेयर की है जिसे देख साफ पता चल रहा कि वो बीमार हैं. उनके बाल बिखरे हुए हैं. वे मैशडअप नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रणवीर की 83 देख बोरियत से मरे KRK! बोले- कास्ट‍िंग डायरेक्टर नशे में था?
 

नकुल मेहता ने पोस्ट में लिखा- क्योंकि आपका लड़का अपने दिमाग में कम धूमिल महसूस कर रहा है, जल्दी से हेल्थ अपडेट, जिसके बारे में किसी ने पूछा नहीं... विल स्मिथ का आभारी हूं, दवाओं का एक बैराज, नेटफ्लिक्स और आप, स्पॉटिफाई पर मॉडर्न लव पॉडकास्ट, अली सेठी की आवाज, कुछ क्रिसमस लाइट्स, मेरी डायरी और मेरे घर की लेडी के हाथ का बना गरम खाना मुझे कंपनी देने के लिए. क्योंकि मैंने कोविड को हराने का जिम्मा उठाया है. हम इसे जीत लेंगे.

पहली पत्नी के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस करेंगे Rakhi Sawant के पति रितेश, बोले-मिली जान से मारने की धमकी
 

नकुल ने अपनी पोस्ट में अपने क्वानरटीन एरिया की झलक भी दिखाई है. उनके टेबल पर उनकी डायरी, दवाईयां, मील, विल स्मिथ की बुक रखी देखी जा सकती है. नकुल का ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. उनकी को-एक्ट्रेस दिशा परमार ने कमेंट कर लिखा कि वो लोग उनका सेट पर इंतजार कर रहे हैं. दिशा ने नकुल के जल्द ठीक होने की दुआ की.

Advertisement

सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नकुल और दिशा की शादी हो चुकी है. दोनों की केमिस्ट्री में प्यार और तकरार का तड़का दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement