
शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो की ओरिजनल कास्ट राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ वर्चुअल री-यूनियन किया. यहां उन्होंने काफी सारी बातें शेयर की. इसी दौरान एकता ने बताया कि उन्होंने आखिर नए सीजन में राम और साक्षी को क्यों नहीं लिया और नए एक्टर्स को क्यों कास्ट कर रही हैं.
बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं 2011 से 2014 तक ऑन एयर हुआ. इस शो को जबरदस्त सफलता मिली. साक्षी और राम की जोड़ी को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई.
राम और साक्षी से बात करते हुए एकता कहती हैं- बड़े अच्छे लगते हैं राम और साक्षी से है. लेकिन मेरे लिए इस समय एक पूरी पीढ़ी ऐसी है जिसने कहानी नहीं देखी है. वे नहीं जानते कि 30 की उम्र में शहरी अकेलापन भी एक चीज है. टीवी पर अधिकांश शो बड़े पैमाने पर फोकस्ड होते हैं. नई और थोडी सी शहरी, थोड़ी सी सॉफ्ट स्टोरी बनाने का प्रयास है ये.
रणबीर-आलिया की शादी पर लारा दत्ता का कमेंट, झूठ फैलाना बंद करें
पहली बार रोड ट्रिप पर प्रियंका-आलिया-कटरीना, फरहान करेंगे फिल्म का डायरेक्शन
इस वजह से राम और साक्षी को नहीं किया ऑफर
राम और प्रिया को ये शो ऑफर क्यों नहीं किया इस बारे में बात करते हुए एकता ने कहा- जैसा कि तुम दोनों इतने बिजी हो तुम दोनों को अप्रोच करने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती.
बता दें कि इस शो के लिए एक्टर नकुल मेहता को कास्ट करने की खबरें हैं. फीमेल के लिए पहले एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया गया था. लेकिन दिव्यांका ने इसके लिए मना कर दिया. वहीं अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस दिशा परमार को शो अप्रोच किया गया है.