Advertisement

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम डीएम में की MC Square की तारीफ, MTV हसल 2.0 के विनर ने कहा, 'तब लगा कि मैंने कुछ बड़ा किया है'

MTV का हसल 2.0 काफी पॉपुलर हुआ और इस बार लोगों को नए कंटेस्टेंट्स के रैप काफी पसंद आए. 10 हफ्तों तक चले रैप बैटल के बाद, फैन्स के फेवरेट्स में से एक MC Square ने शो जीत लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि विराट कोहली उनके रैप को काफी पसंद करते हैं और टॉप क्रिकेटर ने डीएम में उनकी तारीफ की थी.

विराट कोहली और एमसी स्क्वायर विराट कोहली और एमसी स्क्वायर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

2018 में 'हिप हॉप मज़हब' नाम के गाने से करियर शुरू करने वाले रैपर MC Square ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. MTV के रैप रियलिटी शो 'हसल 2.0' के टॉप 5 में पहुंचे एमसी स्क्वायर ने अब शो जीत लिया है. हरियाणा के पलवल जिले से, किसानी बैकग्राउंड से आने वाले अभिषेक बैंसला ने रैप रियलिटी शो का खिताब अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया पर MC Square के गाने 'राम राम' और 'बदमास छोरा' बहुत धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement

कुछ ही समय में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त हो गयी है. और उनके फैन्स में एक नाम इंडिया के क्रिकेट स्टार विराट कोहली का भी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एमसी स्क्वायर ने बताया कि उन्हें ये जानकर सरप्राइज मिला कि किंग कोहली उनके फैन हैं. इतना ही नहीं, विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर के तारीफ भी की. 

विराट कोहली के मैसेज से फील हुई कामयाबी 
एमसी स्क्वायर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं काफी सरप्राइज हुआ जब पता चला कि 'द विराट कोहली' ने मुझे डीएम किया है.' उन्होंने आगे बताया कि वो विराट के सफर को बहुत पहले से फॉलो कर रहे हैं और उन्हें बहुत ऊपर रख कर देखते हैं. एमसी स्क्वायर ने बताया कि उन्हें उनके परिवार से पता चला कि विराट कोहली उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और ये जानने के बाद वो बहुत सरप्राइज थे. उन्होंने कहा, 'यही वो मोमेंट था जब मुझे लगा कि मैंने कुछ बड़ा कर लिया है.'

Advertisement

तारीफ से नहीं आता प्रेशर 
एमसी स्क्वायर ने कहा कि विराट कोहली जैसे किसी नामी व्यक्ति से तारीफ मिलना उनपर कोई प्रेशर नहीं बढ़ाता. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोग परफॉरमेंस देखते हैं और ये जानकर मैं खुश हूं कि वो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं और उस तरह के म्यूजिक से रिलेट कर रहे हैं जो मैं बना रहा हूं.' रैपर का कहना है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कोई किस स्टेट से, या किस म्यूजिक को पसंद करने वाला व्यक्ति उन्हें सुन रहा है, वो बस चाहते हैं की उनके गाने लोगों तक पहुंचें, एमसी स्क्वायर ने बताया, 'मैं बस ऐसा म्यूजिक क्रिएट करना चाहता हूं जिससे लोग रिलेट करें.' 

'हसल 2.0' जीतने वाले एमसी स्क्वायर ने हरियाणा के लोकगीत 'रागिणी' से इंस्पिरेशन लेकर अपने गाने तैयार किए हैं. उनके गाने बहुत तेज वायरल हुए हैं और शुरुआत से ही उन्हें शो जीतने के लिए एक मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement