Advertisement

जब बादशाह के शो में पहुंच गई थी पुलिस, लोग बोले- अब कर लो हैंडल

द कपिल शर्मा शो में जल्द ही बादशाह पंजाबी गायक सुखबीर के साथ मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. इन दोनों के शो में शामिल होना का एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस प्रोमो में बादशाह एक मजेदार किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर कपिल हंसते हुए नजर रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बादशाह कपिल शर्मा से दिल्ली के रोहिणी में हुई अपने साथ एक पुलिस घटना के बारे में मजेदार किस्सा बताते हैं.

बादशाह बादशाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में अक्सर फिल्मी सितारे नजर आते हैं. कपिल के शो पर बॉलीवुड, टीवी और अन्य इंडस्ट्री के स्टार्स अपनी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स का प्रमोशन करने आते हैं. कपिल के शो में पहुंचकर स्टार्स काफी मस्ती भी करते हैं और अपनी जिंदगी के बारे में हैरान कर देने वाले खुलासे भी करते हैं. अब कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने अपने साथ हुई एक मजेदार घटना के बारे में बताया है. 

Advertisement

जब बादशाह के शो में आ गई थी पुलिस

द कपिल शर्मा शो में जल्द ही बादशाह पंजाबी गायक सुखबीर के साथ मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. इन दोनों के शो में शामिल होना का एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस प्रोमो में बादशाह एक मजेदार किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर कपिल हंसते हुए नजर रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बादशाह कपिल शर्मा से दिल्ली के रोहिणी में हुई अपने साथ एक पुलिस घटना के बारे में मजेदार किस्सा बताते हैं.

बादशाह कहते हैं कि मैं रोहिणी में शो कर रहा था. वहां मैंने अपना गाना 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गाया और उसमें लाइन हैं 'आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल'. मैं ये गा ही रहा था कि वहां सही में पुलिस पहुंच गई. इस दौरान भीड़ में से किसी ने कहा, 'अब कर ले हैंडल.' बादशाह की यह बात सुनकर कपिल शर्मा, सुखबीर और अर्चना पूरण सिंह ठहाके लगाकर हंसने लगे. इसके अलावा एक और प्रोमो में बादशाह बताते नजर आ रहे है कि जब उन्हें पता चला कि वह गाना अच्छे से गा नहीं सकते तब उन्होंने रैप करने का फैसला किया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि बादशाह ने साल 2014 में आई सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत के लिए 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गाना गाय था. इस गाने को काफी पसंद किया गया था और यह काफी हिट साबित हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement