Advertisement

'बालिका वधू' ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

लोकप्रिय टीवी शो ‘बालिका वधू’ ने सफलतापूर्वक 2,000 से अधिक एपिसोड पूरे करने के बाद सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक के लिए लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया है.

सीरियल 'बालिका वधू' सीरियल 'बालिका वधू'
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

टेलीविजन धारावाहिक 'बालिका वधू' के हिंदी टेलीविजन जगत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक है और अब यह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है. सामाजिक मुद्दों को दर्शाता यह धारावाहिक 2,000 एपिसोड पूरा कर चुका है.

मूल रूप से बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित इस धारावाहिक में एक बालिका वधू आनंदी के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाया गया है. अपने जीवन के अनुभवों से सीख लेती आनंदी समाज की पिछड़ी सोच वाले लोगों और परंपराओं के खिलाफ संघर्ष करती है और अब इस धारावाहिक की कहानी आनंदी की बेटी नंदिनी पर केंद्रित है, जो स्वयं बाल विवाह का शिकार रही.

Advertisement

टेलीविजन चैनल 'कलर्स' के कार्यक्रम प्रमुख मनीष शर्मा ने अपने एक बयान में कहा, 'धारावाहिक की कहानी, अच्छी पटकथा और प्रेरणादायक पात्रों ने दर्शकों पर खासा प्रभाव डाला है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल होना धारावाहिक के लिए एक नई उपलब्धि है. मैं इसके लिए अपने दर्शकों द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement