Advertisement

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई, Balika Vadhu की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया

भारत सरकार ने समाज सुधार से जुड़ा बड़ा कदम उठाते हुए लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 कर दी है. इससे पहले शादी के लिये लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 थी. वहीं लड़के का शादी के लिये 21 साल का होना जरूरी था. नये विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब 21 साल से पहले किसी भी लड़की की शादी नहीं कराई जा सकेगी. 

शिवांगी जोशी, समृद्ध बावा शिवांगी जोशी, समृद्ध बावा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • बालिका वधू की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया
  • लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई
  • बाल विवाह है बड़ी समस्या

देश में बाल विवाह एक गंभीर समस्या बना हुआ है. गैरकानूनी होने के बावजूद हिंदुस्तान के कई हिस्सों में कम उम्र में बच्चों की शादी करा दी जाती है. बाल विवाह पर अब तक कई फिल्में और सीरियल भी बन चुके हैं. इनमें से एक पॉपुलर शो बालिका वधू भी है. 2008 में कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ने लोगों को समाज की कड़वी सच्चाई से रूबरू कराया था. सीरियल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका दूसरा सीजन भी आ गया है. सीरियल की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हैं. आप सोच रहे होंगे कि अचानक हम बाल विवाह और बालिका वधू सीरियल की बात क्यों कर रहे हैं, तो चलिये अब आपको ऐसा करने की वजह भी बता देते हैं. 

Advertisement

18 से 21 हुई हुई लड़कियों की शादी की उम्र 
भारत सरकार ने समाज सुधार से जुड़ा बड़ा कदम उठाते हुए लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 कर दी है. इससे पहले शादी के लिये लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 थी. वहीं लड़के का शादी के लिये 21 साल का होना जरूरी था. नये विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब 21 साल से पहले किसी भी लड़की की शादी नहीं कराई जा सकेगी. 

Kiss कंट्रोवर्सी के बाद Abhijeet Bichukale का नया ड्रामा, BB हाउस में सुसाइड की कोशिश, खाना चाहते हैं जहर

आम जनता के साथ-साथ बालिका वधू 2 की आनंदी भी सरकार के इस फैसले से काफी खुश है. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें सीरियल की छोटी और बड़ी आनंदी दोनों हाथ जोड़े खड़ी दिखाई दे रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'आनंदी सरकार को दिल से धन्यवाद देती है. सही निर्णय के दिशा में कदम उठाने के लिये.' 

Advertisement

जुगाड़! Urfi Javed ने पिंक साटन कपड़े से अपने लिए बनाई ऐसी ड्रेस, लोग बोले- दीदी ठंड लग जाएगी
 
सीरियल की कहानी दिखाती है समाज की सच्चाई
बालिका वधू शो का असली मकसद बाल विवाह की सच्चाई को लोगों तक पहुंचाना है. शो कहानी बताती है कि कैसे बाल विवाह आगे चल कर दो जिंदगियों में तबाही ला सकता है. वहीं अब जब सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 कर दी है, तो ये हर किसी के लिये खुशी की बात है. एक तरह से सीरियल को जिस मकसद से लॉन्च किया गया था. वो मकसद पूरा होता दिखाई दे रहा है. 

उम्मीद है कि सीरियल और आनंदी के फैंस भी इस बात को गंभीरता से लेंगे. साथ ही बाल विवाह के नाम पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ अवाज भी उठायेंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement