
सोनी सब टीवी के सुपरहीरो बेस्ड शो बालवीर बच्चों के बीच काफी फेमस है. यही कारण है कि अब सीरियल बालवीर का अगला पार्ट Baalveer Returns Season 2 के नाम से चैनल पर आ रहा है. एक तरफ जहां इस सीरियल के लीड एक्टर देव जोशी पहली बार सात किरदारों को स्क्रीन पर निभाने जा रहे हैं तो वहीं ऐसा पहली बार होगा कि देव जोशी सीरियल में निगेटिव किरदार भी करते नजर आएंगे. यानी आपकी टीवी स्क्रीन पर देव जोशी हीरो और विलेन दोनों किरदार निभाकर खुद से ही लड़ते नजर आएंगे जो देखने में वाकई मजेदार है.
नई और पुरानी कहानी का संगम है Baalveer Returns 2
आजतक से बात करते हुए देव जोशी कहते हैं- ‘पुरानी कहानी को साथ लेकर सीजन 2 में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. इस कहानी में कहा गया है कि अलग अलग ब्रह्मांड में एक ही इंसान के 7 हमशक्ल होते हैं. तो बस मैं ही उन 7 हमशक्लों का किरदार निभाउंगा और हीरो हैप्पी पांडे के साथ-साथ काल का किरदार भी करुंगा जो इस सीजन 2 का विलेन है’.
7 किरदार 7 अलग तरह के होंगे
सात अलग-अलग किरदारों के बारे में बात करते हुए देव जोशी कहते हैं- ‘सात अलग अलग किरदारों को निभाना मेरे लिए वाकई मुश्किल काम था लेकिन मज़ा भी आया क्योंकि जब आप सात किरदार निभाते हैं, तो आपको उन किरदारों के लिए अलग बॉडी लैंग्वेज, अलग बोली और अलग तरह की वेशभूषा पहननी पड़ती है, जो अपने अपने में वाकई काफी मजेदार होता है. दूसरा मेरा जो काल का निगेटिव किरदार है एक कलाकार के तौर पर मुझे उसमें खेलने का काफी मौका मिला और मैंने उसे जमकर एंजॉय किया, हां उस किरदार में मुझे एक परेशानी जरूर होती है वो ये कि उस किरदार के गेटअप में मैं अपना लंच नहीं कर पाता हूं इसलिए मैं सेट पर ज्यादातर जूस पर ही रहता हूं’.
हैप्पी पांडे किरदार के लिए सीखी भोजपुरी
वैसे तो Baalveer Returns 2 में देव जोशी अलग-अलग सात किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनके हीरो वाले किरदार का नाम हैप्पी पांडे है. देव जोशी ने कहा कि ‘हैप्पी पांडे यूपी का रहने वाला है इसलिए मैं हमारे सेट पर जो यूपी-बिहार के लोग हैं उनसे भोजपुरी में बात करता हूं ताकि मैं अपने किरदार को और अच्छी तरह से निभा सकूं और मुझे लगता है कि मेरी भोजपुरी पहले से अच्छी भी हुई है’.
देव जोशी ने बताया कि ‘मैं अमिताभ बच्चन जी का बहुत बड़ा फैन हूं और ये मेरी इच्छा है कि मुझे कभी उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिले’.