Advertisement

बानी और मनवीर के फैंस के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

गुरुवार को एक मीडिया हाउस ने मनवीर गुर्जर को 'बिग बॉस 10' का विजेता बताया था. इसके बाद से ही बानी और मनवीर के फैंस के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है.

मनवीर और बानी (Image Courtsey:Colors/Twitter) मनवीर और बानी (Image Courtsey:Colors/Twitter)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

जब से एक मीडिया हाउस ने मनवीर गुर्जर को 'बिग बॉस 10' का विजेता घोषित किया, तब से बानी और मनवीर गुर्जर के फैंस ट्विटर पर भिड़ गए हैं.

कुछ ऐसी होगी 'बिग बॉस 10' के ग्रैंड फिनाले की रात

दरअसल बॉलीवुड लाइफ ने गुरुवार को कहा था कि मनवीर यह शो जीत सकते हैं. ये रिपोर्ट बानी के फैंस को अच्छी नहीं लगी. ट्विटर पर बानी के फैंस कहने लगे कि बानी को ही यह शो जीतना चाहिए. फैंस का कहना है कि बानी की फैन फॉलोइंग मनवीर से ज्यादा है. उनका यह भी कहना है कि वोटिंग लाइन्स बंद होने के पहले ही बिग बॉस ने मनवीर को विजेता मान लिया.

Advertisement

जानें एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक कौन होगा बिग बॉस 10 का विनर

दूसरी तरफ मनवीर के फैंस का कहना है कि मनवीर ही यह शो जीतने के हकदार हैं. हालांकि शो के विनर की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और सलमान रविवार की रात को विनर अनाउंस करेंगे.

बानी जीतेंगी 'बिग बॉस 10', इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया खुलासा

इसके पहले केआरके ने कहा था कि लोग अपने पैसे वोट में बर्बाद न करें क्योंकि बानी ही शो जीतेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement