Advertisement

'ब्रह्म राक्षस' ने मिटा दिया कुमकुम का 'भाग्य'

Barc की रेटिंग पर राज करने वाले शाे 'कुमकुम भाग्य' का इस नए शो ने लिस्ट से नामोनिशान ही मिटा दिया और इस बार फिर से 'द कपिल शर्मा शो' ने एंट्री मारी है. जानें किस शो ने ढाया 'कुमकुम भाग्य' पर कहर...

बार्क रेटिंग में शामिल हुआ कपिल का शो बार्क रेटिंग में शामिल हुआ कपिल का शो
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

टीवी की दुनिया में कब किस शो पर दर्शकों का दिल अटक जाए समझना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इस हफ्ते की Barc रेटिंग से एक ऐसा शो बाहर हो चुका है जिसने पिछले कुछ हफ्तों से अपना जलवा बनाए रखा था. एक बार फिर से भूत-पिश्चों की टोली ने दर्शकों पर जादू कर दिया है और ब्रह्मराक्षस का टॉप पर पहुंचना इसी बात का सबूत है.

Advertisement

इस बार 'कुमकुम भाग्य' के भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया और यह शो इस लिस्ट से ही बाहर हो गया. इसी के साथ द कपिल शर्मा शो ने अपनी पांचवीं पोजिशन को बनाएं रखा है.

आइए जानें, इस बार की Barc रेटिंग में और क्या-क्या बदलाव हुए...

5. कपिल को मिली राहत की सांस
पिछले कई हफ्तों की उतार-चढ़ाव के बाद कपिल के शो को एक बार फिर से इस लिस्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कपिल आगे भी अपनी साख को मजबूती से बनाए रख पाते हैं या नहीं.

4. शक्त‍ि-अस्त‍ित्व के एहसास की
लीक से हटकर बना ये शो अपने कॉन्सेप्ट की वजह से दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल रहा है. इसी के साथ इस लिस्ट में भी इस शो की जगह नंबर चार पर बरकरार है.

Advertisement


3. साथ निभाना साथिया
गोपी और उनकी प्रिय सास कोकिला के प्यार को दर्शकों ने फीका नहीं पड़ने दिया है और इस बार भी यह शो नंबर तीन पर बना हुआ है. इस शो में एक बार फिर से अहम की इंट्री हुई और इसी के साथ शुरू हुए ड्रामे को दर्शक पसंद कर रहे हैं.


2. दर्शकों की 'मोहब्बतें' हुई मेहरबान
लिस्ट में लगातार उतार-चढ़ाव भरा दौर झेल रहा है स्टार प्लस का शो 'ये हैं मोहब्बतें' एक बार फिर से छलांग लगाकर नंबर दो पर पहुंच चुका है. शगुन इशिता के बीच शुरू हुई तू-तू मैं-मैं को दर्शकों ने फिर से पसंद करना शुरू कर दिया है.


1. ब्रह्म राक्षस ने चलाया अपना जादू
लगातार टॉप रेटिंग में आगे बढ़ रहे इस शो ने इस बार नंबर एक पर कब्जा जमा लिया है. भूत के बदले और प्यार की इस दास्तान को बयां करता ये टीवी शो दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement