Advertisement

टीआरपी के दंगल में इस रियलिटी शो ने 'नागिन' को दी टक्कर

सुपर नेचुरल थ्रि‍लर पर बने शोज आजकल टीवी पर अपनी धाक जमाए हुए हैं. इसी के साथ रियलिटी शोज ने भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने का काम किया है. हाल में 'नागिन' सीजन 2 को रियलिटी शो 'सुपर डांसर' ने कड़ी टक्कर दी है.

टीआरपी के दंगल में 'नागिन' ने किया टॉप टीआरपी के दंगल में 'नागिन' ने किया टॉप
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

इस साल की शुरुआत नाग-नागिन के हिट शो 'नागिन' से हुई और टीआरपी पर भी इसी सीरियल का कब्जा बना रहा. सबसे अच्छी बात ये रही कि 'नागिन' के सीजन वन साल 2016 में ही खत्म कर दिया गया. लेकिन जल्द ही इसका सीजन 2 आया और एक बार फिर से टीआरपी पर इस शो ने अपनी धाक जमा ली.

टीवी शोज की खींचतान के बीच साल के 51वें हफ्ते की Barc रेटिंग में फाइनली के रियलिटी शो ने अपनी जगह बना ली है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो ने साल के अंत में TRP के दंगल में नागिन को कड़ी टक्कर देने का काम किया है.

Advertisement

चमक रहा है 'कुमकुम भाग्य' लेकिन कपिल शर्मा के लक का क्या...

आइए जानें, साल के अंत में आई Barc रेटिंग में किस शो ने मारी एंट्री और किसको खानी पड़ी मुंह की...

नंबर 5- 'साथिया' की पकड़ हुई कमजोर
सास-बहू के प्यार से बुना यह फैमिली ड्रामा लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. इसे हफ्ते नंबर पांच पर अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहा है ये शो लगातार इस लिस्ट में बना हुआ है.



नंबर 4- इस शो का पहला सीजन आज भी है हिट
'नागिन' का सीजन 2 शुरू हुए लगभग तीन महीने पूरे होने को हैं लेकिन इसके बावजूद इस शो का पहला सीजन रिश्ते चैनल पर चल रहा है. इस शो की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि TRP की रेस में ये तीन नंबर बना हुआ है.

Advertisement

कपिल की कॉमेडी को लगी 'कुमकुम भाग्य' की नजर...

नंबर 3- फीका हो रहा है 'कुमकुम भाग्य'
TRP की रेस में नागिन की वापसी का सबसे ज्यादा असर प्रज्ञा के कुमकुम भाग्य पर हुआ है. पिछले कई हफ्तों से इस लिस्ट में राज करने वाले इस शो को इस बार नंबर तीन पर जगह मिली है.

जीत गई 'कुमकुम भाग्य' की 'मोहब्बतें'...

नंबर 2- सुपर डांसर ने बनाई अपनी जगह
सास-बहू, नागिन और भूत-प्रेत जैसे शोज के बीच साल के अंत में सोनी चैनल पर आने वाला ये रियलिटी टीआरपी की लि‍स्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. वैसे इस शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है.

नंबर 1- 'नागिन' का जादू है बरकरार
साल 2016 के अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हुआ ये सीरियल अपने पहले सीजन की तरह एक बार फिर से रेटिंग लिस्ट पर लगातार राज कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement