
बिग बॉस ओटीटी में लड़ाई झगड़ों के अलावा कंटेस्टेंट्स के बीच मस्ती मजाक भी होते देखा जाता है. बीते एपिसोड में घरवाले आपस में मस्ती करते दिखे. इस दौरान घरवाले राकेश बापत को उनकी कनेक्शन शमिता शेट्टी के नाम से चिढ़ाते हैं और कहते हैं कि राकेश को शमिता से शादी कर लेनी चाहिए.
शमिता के नाम पर राकेश को चिढ़ाते दिखे घरवाले
दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित और निशांत भट्ट एक्टर राकेश बापत की टांग खींचते नजर आए. वे सभी राकेश को उनकी कनेक्शन के साथ जोड़ने की कोशिश करते दिखे. दिव्या ने मजाक में सभी से कहा कि राकेश के सपने चकनाचूर हो चुके हैं. जिसका जवाब देते हुए निशांत कहते हैं कि राकेश को कहीं और सोना था लेकिन नहीं हुआ. इसके बाद रिद्धिमा कहती हैं कि राकेश ने काफी कोशिश की शमिता के बेड पर शिफ्ट होने की लेकिन नहीं हुआ. मूस ने बाजी मार ली.
मां की मौत से टूट गए थे अर्जुन कपूर, गम से भागने के लिए 10 साल में की 16 फिल्में
इसके बाद दिव्या कहती हैं कि अगर किसी को शादी करनी है तो बिग बॉस हाउस में करें इससे उन्हें पहनने को अच्छे कपड़े मिलेंगे. दिव्या की बात से रिद्धिमा सहमत दिखीं और कहा कि राकेश और शमिता की जोड़ी अच्छी लगेगी. जब सभी घरवाले राकेश को चिढ़ा रहे थे तब वे हंस रहे थे और रिद्धिमा की तारीफ कर रहे थे. इस पर दिव्या धमकाते हुए कहती हैं कि वो ये सब शमिता को बता देंगी. फिर रिद्धिमा कहती हैं कि शमिता को मुझसे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो आधी घरवाली हैं. दूसरी तरफ निशांत मजाक में कहते हैं कि रिद्धिमा को राकेश से शादी करनी चाहिए. जिसका जवाब देते हुए रिद्धिमा कहती हैं कि उन्हें राकेश में दिलचस्पी नहीं है.
बेटी आराध्या संग मध्यप्रदेश के ओरछा पहुंचीं ऐश्वर्या, फिल्म की करेंगी शूटिंग
निशात कहते हैं कि उन्हें शमिता को अपनी भाभी बनाने में दिक्कत नहीं है लेकिन अगर राकेश शमिता से शादी करते हैं तो उनके घर में डेली शोप चलेगा. जब घरवालों ने इसकी वजह पूछी तो निशांत ने कहा कि जब भी शमिता घर जाएगी राकेश उनकी चाय में चीनी की जगह नमक डाल देंगे. ये बात सुन वहां मौजूद घरवाले हंसने लगते हैं.