Advertisement

विनर की रेस से बाहर हुए Nishant Bhat, ट्रॉफी की जगह चुने 10 लाख रुपये

निशांत का ऐसा करने से उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कहीं न कहीं उनके जीतने की उम्मीद थी. बिग बॉस ओटीटी में भी निशांत टॉप 2 में पहुंच कर विनर बनने से रह गये थे. पर इस बार निशांत ने टॉप 2 में पहुंचने का भी रिस्क नहीं लिया.

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • फिर विनर बनने से रह गये निशांत
  • एक्सेप्ट किया एक्स विनर्स का ऑफर

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का आगाज बेहद शानदार रहा. फिनाले में बिग बॉस के एक्स विनर्स गौहर खान, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी और श्वेता तिवारी की परफॉर्मेंस ने शो में चार चांद लगा दिये. एक्स विनर्स ने न सिर्फ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, बल्कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये का ऑफर भी दिया. निशांत भट्ट ने एक्स विनर्स का ऑफर एक्सेप्ट करते हुए फिनाले से बाहर जाने का फैसला किया. 

Advertisement

फिनाले की रेस से बाहर हुए निशांत 
निशांत भट्ट बिग बॉस 15 के एक मजबूत कंटेस्टेंट थे. पूरे शो के दौरान निशांत ने बेबाक होकर खेला और उनका यही अंदाज सबको खूब पसंद आया. सोलो खेलते हुए निशांत भट्ट टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे. पर अंत में जब उन्हें गौहर, गौतम, उर्वशी, श्वेता और रुबीना ने 10 लाख रुपये का ऑफर दिया, तो निशांत ब्रीफकेस लेकर बाहर हो गये. 

Bigg Boss 15 Grand Finale: 'विजयी भव तेजस्वी' से गूंज उठा ट्विटर, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के जीतने की दुआएं

निशांत के ऐसा करने से उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कहीं न कहीं उनके जीतने की उम्मीद थी. बिग बॉस ओटीटी में भी निशांत टॉप 2 में पहुंच कर विनर बनने से रह गये थे. पर इस बार निशांत ने टॉप 2 में पहुंचने का भी रिस्क नहीं लिया और पैसों से भरा सूटकेस उठाकर विनर की रेस से आउट हो गये. खैर, निशांत ने जो किया. सोच समझकर किया. इसलिये सबको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिये. 

Advertisement

BB15 Finale में Rashami Desai ने बिखेरा जलवा, 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किलर डांस मूव्स से मचाया धमाल

ये हैं शो के टॉप 4 
निशांत के आउट होने के बाद टॉप 4 में प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बचे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा टॉप 2 में हो सकते हैं. हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है. इसका खुलासा कुछ देर बाद हो ही जायेगा. वैसे क्या आपको भी लगता था है कि निशांत बिग बॉस 15 के विनर हो सकते थे. निशांत के पास 10 लाख रुपये का सूटकेस जाने के बाद शो जीतने वाले को 40 लाख रुपये मिलेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement