Advertisement

Bigg Boss 15 का Grand Premiere आज, थीम से लेकर टाइमिंग तक, जानें सबकुछ

सीजन 15 की थीम सबसे अलग और यूनीक है. शो में जंगल थीम दिखाई जाएगी. घर का सेटअप भी जंगल थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है. जंगल थीम की वजह से इस बार एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 2 अक्टूबर से ऑनएयर होगा बिग बॉस 15
  • सलमान खान कर रहे इसे होस्ट
  • शो में दिखेंगे टीवी के कई सितारे

रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का आज यानी 2 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. टीवी के सबसे विवादित शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. अब जब शो ऑनएयर होने वाला है तो हम आपको बताने जा रहे हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल्स. 

सलमान खान हैं शो के होस्ट
सलमान खान बिग बॉस को साल 2004 से होस्ट कर रहे हैं. वे इसके 11 सीजन होस्ट कर चुके हैं. सीजन 15 को भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. ये उनका 12वां सीजन होगा. फैंस के लिए सलमान खान के बिना शो का कोई मतलब ही नहीं है.

Advertisement

कब, कहां और कितने बजे ऑनएयर होगा शो
बिग बॉस सीजन 15 कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा. 2 अक्टूबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर रात 9.30 बजे होगा. शो के वीकेंड एपिसोड 9.30 बजे रात को दिखाए जाएंगे. वहीं शो सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होगा. इस बार मेकर्स ने वीकेंड एपिसोड की टाइमिंग बदली है. पहले शनिवार-रविवार को रात 9 बजे शो टेलीकास्ट होता था.

Photos: खुफिया दरवाजे से Vishwasuntree तक, देखें Bigg Boss 15 का आलीशान जंगल
 

शो की थीम क्या है
सीजन 15 की थीम सबसे अलग और यूनीक है. शो में जंगल थीम दिखाई जाएगी. घर का सेटअप भी जंगल थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है. जंगल थीम की वजह से इस बार एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. कंटेस्टेंट्स को घर में लग्जरी कम मिलेगी. उनकी बिग बॉस जर्नी कठिनाइयों से भरी रहेगी. इस जंगल में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र विश्वसुंट्री है.

Advertisement

कितना लंबा चलेगा सीजन 15
बिग बॉस के लॉन्च मीट प्रोग्राम में सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये सीजन 5 महीनों तक चल सकता है. सीजन 13 के बाद से शो की समयसीमा हर सीजन में बढ़ाई जाने लगी है.

सलमान खान कितनी फीस ले रहे
खबरें हैं कि समलान खान को 15वां सीजन होस्ट करने की भारी भरकम फीस दी जा रही है. वे पूरे सीजन के 350 करोड़ ले रहे हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Aditya Seal करने जा रहे शादी, गर्लफ्रेंड को ब्राइडल शावर में किया KISS, तस्वीरें
 

कौन कौन हैं शो के कंटेस्टेंट्स
सीजन 15 में जय भानुशाली, करण कुंद्रा, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिह, विधि पंड्या, डोनल बिष्ट, meisha iyyaer, साहिल श्रॉफ, विशाल कोटयान शिरकत करेंगे.

बीबी ओटीटी का कौन खिलाड़ी बना सलमान के शो का हिस्सा
निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल.

कहां प्रीमियर होगा शो
बिग बॉस 15 को वूट एप, जीओ टीवी और कलर्स पर देख सकते हैं. वूट सेलेक्ट पर फैंस 24×7 शो को देख पाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement