Advertisement

ऑनस्क्रीन भाई संग Charu Asopa ने की थी सगाई, दूसरी शादी से पहले इस एक्टर पर आया था दि‍ल

राजीव सेन का कहना है कि उनकी पत्नी चारू असोपा पहले से ही शादीशुदा थीं. लेकिन उन्होंने अपनी शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया. इसलिए जब उन्हें चारू के पहले से ही शादीशुदा होने की बात पता चली तो वो दंग रह गए.

चारू असोपा चारू असोपा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • राजीव सेन और चारू असोपा की शादी में आई दरार
  • नीरज मालवीय को डेट कर चुकी हैं चारू

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा की शादीशुदा जिंदगी बुरी तरह बिखर चुकी है. चारू अब राजीव सेन से अलग होना चाहती हैं. राजीव और चारू एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. टूटते रिश्तों के बीच राजीव ने चारू के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई दंग हो रहा है. 

Advertisement

पहले से शादीशुदा थीं चारू

राजीव सेन का कहना है कि उनकी पत्नी चारू असोपा पहले से ही शादीशुदा थीं. लेकिन उन्होंने अपनी शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया. इसलिए जब उन्हें चारू के पहले से ही शादीशुदा होने की बात पता चली तो वो दंग रह गए. राजीव ने कहा- मैं समझता हूं कि वो उसका पास्ट था, लेकिन उसे कम से कम मुझे बताना चाहिए था और मैं इज्जत के साथ उसे अपनाता. 

सुष्मिता सेन के भाई से तलाक चाहती हैं Charu Asopa, बोलीं- 3 साल तक रोज मौके ही दिए... 

ऑनस्क्रीन भाई संग चारू ने की थी सगाई

वहीं, इस बारे में चारू का कहना है कि राजीव को उनकी पहली शादी के बारे में पहले से ही पता था और वो बस उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं. चारू असोपा की पहली शादी किस्से हुई और कब हुई, इस बारे में चारू और राजीव ही बता सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजीव सेन संग रिलेशनशिप में आने से पहले चारू असोपा ने टीवी एक्टर नीरज मालवीय को डेट किया था.

Advertisement

दोनों ने टीवी शो 'मेरे अंगने में' साथ काम किया था. इस शो में चारू और राजीव ने भाई-बहन का रोल प्ले किया था. लेकिन शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. स्क्रीन पर भाई-बहन बनकर लोगों का दिल जीतने वाले चारू और नीरज रियल लाइफ में लव कपल बन गए. 

ब्लैक मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं Jennifer Winget, किलर पोज देख फैंस बोले- हाय गर्मी

शो के दौरान चारू और नीरज को एक दूसरे से इतना प्यार हो गया कि दोनों ने साल 2016 में एक दूसरे संग सगाई कर ली थी. दोनों उसी साल शादी करने वाले थे. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और दोनों ने शादी से पहले ब्रेकअप कर लिया. चारू असोपा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता था कि शो ने मुझे मेरे बिछड़े हुए लोगों से मिलाने में मदद की है. लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है.

नीरज मालवीय के बाद चारू असोपा की जिंदगी में राजीव सेन की एंट्री हुई. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर कपल ने साल 2019 में ड्रीम वेडिंग की. लेकिन अब राजीव सेन संग भी चारू असोपा की मैरिड लाइफ का अंत होता दिख रहा है. चारू ने राजीव से तलाक मांगी है. अब देखते हैं दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेता है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement