Advertisement

Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी

बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबों-गरीब कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. उर्फी के कपड़े देख कर बस यही पूछने का मन करता है कि आपका फैशन डिजाइनर कौन है भाई? इन सब से हटकर उर्फी कुछ वक्त पहले साड़ी पहने नजर आईं. उर्फी को साड़ी में देखना हर किसी के लिये शॉकिंग था. 

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • उर्फी जावेद का नया पोस्ट
  • उर्फी को मिली Love Bite

उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी-कभी उर्फी फैशन के अलावा अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिये भी चर्चा में रहती हैं. कुल मिलाकर उर्फी कुछ भी बोलें, जो भी करें, सब वायरल हो जाता है. है न? हांलाकि, इस बार हम उनके फैशन सेंस का जिक्र करने नहीं आये हैं, बल्कि उनकी चोट के बारे में बताने आये हैं. नये साल से पहले उर्फी जावेद को काफी चोट लग गई है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. 

Advertisement

उर्फी को लगी चोट
सोशल मीडिया पर हमेशा हंसती-खेलती उर्फी ने इस बार उनकी चोट की तस्वीरें शेयर की हैं. ये चोट उर्फी को किसी और ने नहीं, बल्कि एक चेयर ने दी है. तस्वीर देख कर उनके दर्द का एहसास करना काफी मुश्किल है. इतनी चोट लगने के बावजूद उर्फी अपने फैंस को हंसाती नजर आईं. चोट की फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि 'आप विश्वास कर सकते हैं कि ये लव बाइट एक चेयर ने दी है.' 

83 के बॉक्स ऑफिस से नहीं लिया सबक, Omicron संकट के बीच रिलीज होगी RRR, भारी ना पड़ जाए ये रिस्क?

फोटोज देख कर पता चल रहा है कि चोट ज्यादा है, जिसे ठीक होने में वक्त लगेगा. ठंड के मौसम में वैसे ही छोटी सी चोट काफी दर्द देती है. फिर उर्फी की पीठ पर तो कुछ ज्यादा ही निशान दिखाई दे रहे हैं. फोटो देख कर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने अपने नाखूनों से उन्हें घायल कर दिया हो. सवाल ये भी है कि उन्हें चेयर से इतनी चोट आई कैसे? आखिर वो क्या कर रही थीं, जो उनकी पूरी पीठ पर इतने निशान पड़ गये? फिलहाल तो उर्फी ने इस बारे में ज्यादा नहीं बताया है, लेकिन जैसे ही कुछ पता चलेगा. हम आप तक खबर जरूर पहुंचायेंगे.

Advertisement

 

संस्कारी लुक से फैंस को किया था हैरान  
बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबों-गरीब कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. उर्फी के कपड़े देख कर बस यही पूछने का मन करता है कि आपका फैशन डिजाइनर कौन है भाई? इन सब से हटकर उर्फी कुछ वक्त पहले साड़ी पहने नजर आईं. उर्फी को साड़ी में देखना हर किसी के लिये शॉकिंग था. 

Urfi Javed का संस्कारी लुक देख चौंके फैंस, पूछा क्या हुआ? बोले 'Get Well Soon'

यही नहीं, लोगों ने उर्फी को बीमार समझ कर गेट वेल सून तक लिख दिया था. फिलहाल हम यही दुआ करेंगे कि वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जायें. फिर न्यू ईयर पर अपने अतरंगी फैशन से धमाल मचाएं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement