Advertisement

राहुल वैद्य और दिशा परमार से पहले, बिग बॉस की ये जोड़ियां आ चुकी म्यूजिक वीडियो में नजर

रियलिटी शो बिग बॉस की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिन्होंने शो से बाहर निकलते ही अपने पार्टनर के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया. कुछ के गाने काफी पॉपुलर भी हुए तो कुछ के फ्लॉप. बिग बॉस हाउस के रनर उप राहुल वैद्य का हाल ही में सॉन्ग 'मधन्या' रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ दिशा परमार नजर आईं. राहुल के अलावा बिग बॉस के कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीता.

जैस्मिन-अली, अभिनव-रुबीना जैस्मिन-अली, अभिनव-रुबीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

रियलिटी शो बिग बॉस की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिन्होंने शो से बाहर निकलते ही अपने पार्टनर के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया. कुछ के गाने काफी पॉपुलर भी हुए तो कुछ के फ्लॉप. बिग बॉस हाउस के रनर उप राहुल वैद्य का हाल ही में सॉन्ग 'मधन्या' रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ दिशा परमार नजर आईं. राहुल के अलावा बिग बॉस के कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीता. 

Advertisement

प्रिंस-युविका:

प्रिंस और युविका बिग बॉस के सीजन 9 में एक साथ नजर आए थे. शो के दौरान प्रिंस ने युविका को प्रोपोज भी किया था हालांकि प्रिंस को जवाब देने से पहले युविका घर से बेघर हो गई थीं. शो के बाहर आते ही दोनों ने एक नहीं बल्कि कई म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम किया. साल 2017 में उनका गाना हेलो हेलो लांच हुआ था, इसके बाद वे सॉन्ग बर्नआउट में साथ दिखाई दिए जोकि साल 2018 में रिलीज किया गया था, फिर दोनों की केमिस्ट्री सॉन्ग गोल्डी गोल्डन में देखने को मिली, ये गाना साल 2019 में लांच हुआ था. इनमें से उनका गाना साल 2017 में रिलीज हुआ हेलो हेलो ही काफी पॉपुलर सॉन्ग में से एक रहा.

 

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल 
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को सभी ने बेहद पसंद किया है. शो के दौरान दोनों जितना लड़ाई करते नजर आते थे उतना ही वे दोनों एक दूसरे के करीब थे. दोनों की लव-हेट फ्रेंडशिप सभी को बेहद पसंद आती है. बिग बॉस के बाद दोनों को दर्शन रावल के सॉन्ग 'भुला दूंगा' में देखा गया, जो साल 2020 में रिलीज किया गया था. इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया और ये सॉन्ग हिट सॉन्ग में से एक रहा. आपको बता दें इस गाने के बाद दोनों टोनी कक्कड़ के सॉन्ग शोना-शोना में नजर आए थे. 

Advertisement

 

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना 
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' के रनर अप रहे आसिम रियाज सोशल मीडिया पर पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. शो से निकलने के बाद भी आसिम रियाज लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. आसिम और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी भी सभी को बेहद पसंद आती है. आपको बता दें शो से बाहर आने के बाद दोनों कई सॉन्ग में एक साथ नजर आए हैं, जैसे नेहा कक्कड़ का कल्ला सोहना नहीं, ख्याल रख्या कर और अफ़सोस करोगे इस लिस्ट में शामिल है. कपल के ये सॉन्ग आज भी फैंस को बेहद लुभाते हैं. सॉन्ग कल्ला सोहना नहीं और ख्याल रख्या दोनों का हिट सॉन्ग में से एक है.

 

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा 
पारस और माहिरा को बिग बॉस सीजन 13 में एक साथ देखा गया, जहां दोनों की दोस्ती को सभी ने काफी पसंद किया. शो खत्म होने के बाद दोनों कई म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आए जैसे बारिश, रिंग और रंग लगेया इस लिस्ट में शामिल है. फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री को सॉन्ग बारिश में काफी पसंद किया, वहीं उनका ये गाना हिट सॉन्ग की लिस्ट में शामिल भी हुआ.

 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन 
बिग बॉस सीजन 14 में अली और जैस्मिन को एक साथ देखा गया, जहां अली शो के अंदर अपनी दोस्त जैस्मिन को सपोर्ट करने पहुंचे थे. शो के दौरान दोनों को करीब आते हुए भी देखा गया. आपको बता दें शो के बाहर आने के बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो तेरा सूट रिलीज हुआ, जिसको आवाज टोनी कक्कड़ ने दी. उनका ये सॉन्ग काफी हिट साबित हुआ.

Advertisement

 

रुबीना-अभिनव 
रुबीना-अभिनव की जोड़ी बिग बॉस के सीजन 14 में देखी गई, जिसके बाद बिग बॉस 14 का खिताब रुबीना ने अपने नाम किया. शो से बाहर आते ही कपल ने सोशल मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी दी थी कि वे जल्द ही नेहा कक्कड़ के सॉन्ग मरजानिया में नजर आने वाले हैं. उनका ये म्यूजिक वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है. ये गाना आज भी फैंस की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

 

रुबीना-पारस 
सॉन्ग मरजानिया के बाद रुबीना, पारस छाबड़ा संग दिखाई दी थीं. दोनों का म्यूजिक वीडियो गलत हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसको फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा ढेर सारा प्यार दिया. दोनों का ये वीडियो मिलियंस के पार पहुंचा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement