Advertisement

पूरे देश में 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा, हिना खान बोलीं- नहीं पता किस बारे में है फिल्म

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने इस मूवी को प्रोपेगेंडा बताया है. स्वरा भास्कर, गौहर खान ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर तंज कसा, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना भी हुई. हिना खान ने फिल्म और इसे लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • टीवी की स्टार हैं हिना खान
  • द कश्मीर फाइल्स पर गौहर खान का तंज
  • ट्रोल हो रहीं स्वरा भास्कर

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं. कश्मीरियों के दर्द को दिखाती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. शोबिज इंडस्ट्री में भी कई कश्मीरी पंडित और कश्मीरी सेलेब्स हैं. मूवी देखने के बाद वो अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी कश्मीरी हैं. तो क्या हिना ने ये फिल्म देखी? जानते हैं.

Advertisement

क्या हिना खान ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स'?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में हिना खान ने बताया कि वो फिल्म को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी से अनजान हैं. मालूम हो, द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने इस मूवी को प्रोपेगेंडा बताया है. स्वरा भास्कर, गौहर खान ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर तंज कसा, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना भी हुई.

द कश्मीर फाइल्स पर हिना खान ने कहा- अभी मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती हूं.अभी मैंने मूवी नहीं देखी है. फिल्म को थियेटर्स में जाकर देखने का मेरा कोई प्लान नहीं है. लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी पर आएगी तो मैं इसे देखूंगी. 

'The Kashmir Files' पर बॉलीवुड की चुप्पी पर Vivek Agnihotri बोले- फर्क नहीं पड़ता
 

गौहर खान के विवादित ट्वीट पर क्या बोलीं हिना?
जब हिना खान से गौहर खान के 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बताने पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं पता गौहर ने क्या ट्वीट किया. इसके बाद हिना को गौहर के ट्वीट के बारे में बताया किया. जवाब में हिना बोलीं- ओह अच्छा प्रोपेगेंडा बोला तो समझ में आया. हिना खान ने बताया कि उनके भाई ने ये फिल्म देखी. 

Advertisement

The Kashmir Files: Amit Shah से मिले विवेक अग्निहोत्री- अनुपम खेर, बोले- कश्मीरी लोगों के हक के लिए आपका प्रयास सराहनीय

वे कहती हैं- कल मेरा भाई ये फिल्म देखने थियेटर गया था. उसने  मुझे बताया कैसे इंटरवल में पार्टी के कुछ लोग आए और झंडे फहराने लगे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो रो रहे थे. तो हां, मुझे नहीं पता कश्मीर फाइल्स किस बारे में है. इसके लिए मैं फिल्म देखूंगी. 

हिना खान ने तो 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी, आपने देखी क्या?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement