Advertisement

Beyhadh 2: दर्शकों को नहीं भाया जेनिफर के शो का दूसरा सीजन, ये है पब्लिक रिएक्शन

जेनिफर की परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादातर सोशल मीडिया रिएक्शन पॉजिटिव हैं लेकिन दर्शक फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर निराश हैं.

जेनिफर विंगेट जेनिफर विंगेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

साल 2016 में शुरू हुआ धारावाहिक 'बेहद' इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि मेकर्स अब इसका दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं. काफी वक्त से इस धारावाहिक के प्रोमो वीडियो टीवी और इंटरनेट पर चलाए जा रहे थे और फाइनली इसका दूसरा सीजन 2 दिसंबर से शुरू हो गया है.

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इस धारावाहिक में एक बार फिर से जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. हालांकि शो पिछले सीजन जैसा जादू नहीं दिखा पा रहा है. जेनिफर की परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादातर सोशल मीडिया रिएक्शन पॉजिटिव हैं लेकिन दर्शक फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर निराश हैं.

Advertisement

ट्विटर यूजर्स जहां जेनिफर के प्रभावी काम की तारीफ कर रहे है वहीं शो के इस सीजन को बोरिंग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे जेनिफर बहुत पसंद है. लेकिन ऋषि का किरदार और उसकी एक्टिंग मुझे अच्छी नहीं लगी. ईमानदारी से कहूं तो शिविन बदतमीज किरदार निभाने के हिसाब से फिट नहीं हो रहा है. उसकी आंखों में वो गुस्सा नहीं है.. जो जैनी की आंखों में हमेशा दिखता है.'

शो की कहानी

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी बेहद-2 देखा. जेनिफर की एक्टिंग कमाल की है. स्टोरी कमाल की नहीं लगी. मुझे अब नए एपिसोड को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है. पिछले सीजन में सभी किरदार दिलचस्प थे और अब लड़कों का किरदार एकदम पसंद नहीं आ रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement