Advertisement

रेप के आरोप में जेल जा चुके TV एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

सीरियल 'बेहद' के एक्टर पीयूष सहदेव ने सुनाया जेल में बिताए दिनों का दर्द, करना चाहते हैं कमबैक.

पीयूष सहदेव पीयूष सहदेव
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल 'बेहद' के एक्टर पीयूष सहदेव को मुंबई पुलिस रेप के आरोप में नवंबर 2017 में गिरफ्तार किया था. एक्टर को 24 दिनों की कस्टडी के बाद पिछले साल दिसंबर में बेल पर रिहा कर दिया गया था. इस पूरे मामले पर एक्टर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

जेल में सीखा मेडिटेशन, पहले से ज्यादा हूं सकारात्मक

Advertisement

एक्टर ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब कोई इंसान जेल जाता है तब वो अकेला नहीं होता है, उसके साथ पूरा परिवार सफर करता है. जब मैं जेल में था तब मुझसे मिलने के लिए मेरा भाई और मेरे पापा जेल के बाहर सुबह 8 बजे से लंबी लाइन लगाकर 4 घंटे तक खड़े रहते थे. मुझे खुशी है कि मेरे पास इतनासपोर्ट करने वाली फैमिली है जो बुरे समय में भी मेरे साथ हमेशा खड़ी रही है. अब मैं चाहता हूं क‍ि सारी नकारात्मक चीजें खत्म हों जाएं. मैंने जेल में रहकर मेडिटेशन सीखा है. इन चीजों का पर्सनल लाइफ में भी काफी असर पड़ा. मैं अब पहले से कहीं ज्यादा सकारात्मक सोच रखता हूं. ज्यादातर लोग जेल से निकलने के बाद बदला लेने की सोचते हैं लेकिन मैं पूरी तरह खुद को बदला हुआ, सकारात्मक महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

मॉडल ने लगाया था रेप का आरोप

बता दें, एक्टर पर मॉडल बताई जाने वाली एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था. मुंबई की वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने पर पीयूष को गिरफ्तार किया था. एक्टर को मुंबई के आर्थर रोड स्थित जेल में रखा गया था.

बहन-एक्स वाइफ से रिश्ते में दरार

वहीं दूसरी ओर एक्टर के जेल जाने पर उनकी बहन फेमस एक्ट्रेस मेहर विज से इस मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि वो अपने भाई और पापा के टच में नहीं हैं इसलिए उन्हें पता नहीं है कि आखि‍र मामला क्या है. वहीं पीयूष की एक्स वाइफ का कहना था कि वे और पीयूष पिछले छह महीने से साथ नहीं हैं. बता दें कि पिछले दिनों पीयूष उस समय चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दी थी. हैकर ने उनके अकाउंट से उनको दोस्तों को मैसेज किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement