Advertisement

बेहद फेम पीयूष सचदेव बोले, झूठी है मेरे अफेयर की खबरें

पीयूष सचदेव ने कहा है कि उनकी शादी में सब ठीक चल रहा है. उनके बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं.

Piyush Sachdev Piyush Sachdev
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

अविनाश सचदेव और शालमली देसाई के बाद एक और टीवी कपल की शादी परेशानी में बताई जा रही थी. ये हैं टीवी शो बेहद फेम एक्‍टर पीयूष सचदेव और आकांक्षा रावत.

खबर थी कि पीयूष सिनेविसतास कंपनी में काम करने वाली एक युवती के प्रेम में हैं. ये वही कंपनी है, जिसने बेहद को प्रोडयूस किया है. बताया गया था कि पीयूष उस समय भी अपनी पत्‍नी आकांक्षा से मिलने नहीं गए जब वे हायपरवेंटीलेशन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती थीं.

Advertisement

रश्क-ए- कमर पर मौनी रॉय ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

पीयूष ने अपनी शादी में परेशानी आने की खबरों का खंडन किया है. उन्‍होंने कहा, ये सब झूठ है. इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया इसलिए नहीं दे रहा हूं, क्‍योंकि ये सब सही नहीं है.

9 साल के बच्चे का 18 साल की लड़की के साथ हनीमून, शो के खिलाफ कैंपेन शुरू

जब पीयूष से पूछा गया कि वे क्‍या उन्‍हें इस तरह की अफवाहें परेशान नहीं करती. उन्‍होंने कहा, परेशान तब होउंगा जब इन खबरों में कोई सच्‍चाई होगी. बिना कारण के परेशान होने की जरूरत ही नहीं है. मैं इस इंडस्‍ट्री में लंबे समय से हूं. मैं कई तरह की अफवाहों का सामना कर चुका हूं. पहले कहा गया था कि मैंने शो छोड़ दिया है, क्‍योंकि प्रोडक्‍शन और मेरे बीच विवाद है. मैंने इस पर कोई रिएक्‍शन नहीं दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement