Advertisement

'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे का निधन, सुनील पाल ने जताया दुख

‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का निधन हो गया है. जीतू गुप्ता के बेटे के निधन की दुखद खबर को कॉमेडियन सुनील पाल ने साझा किया है. सुनील पाल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- RIP, भाभी जी घर पर हैं के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष ( 19 साल) नहीं रहे.

जीतू गुप्ता और उनका बेटा आयुष जीतू गुप्ता और उनका बेटा आयुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. टीवी के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का निधन हो गया है. जीतू गुप्ता के बेटे का नाम आयुष था और वो सिर्फ 19 साल के थे. अपने जवान बेटे को खोने से एक्टर गहरे सदमे में हैं. 

नहीं रहे जीतू गुप्ता के बेटे

जीतू गुप्ता के बेटे के निधन की दुखद खबर को कॉमेडियन सुनील पाल ने साझा किया है. दरअसल, जीतू गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने बेटे आयुष की तस्वीर शेयर करके फैंस संग उनके निधन की खबर शेयर की. इसके बाद जीतू गुप्ता की दुखद पोस्ट को सुनील पाल ने भी अपने फेसबुक पेज पर री-शेयर करके फैंस को बताया कि जीतू गुप्ता के बेटे अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.

Advertisement

सुनील पाल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- RIP, भाभी जी घर पर हैं के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष ( 19 साल) नहीं रहे. सुनील पाल ने अपने कैप्शन के साथ रोने वाली इमोजी भी बनाई है, जिससे साफ जाहिर है कि वो अपने दोस्त के बेटे की मौत से काफी दुखी हैं. 

 

कैसे हुई जीतू गुप्ता के बेटे की मौत?
एक्टर जीतू गुप्ता ने एक दिन पहले अस्पताल से अपने बेटे की तस्वीर शेयर करके अपने दिल का हाल बयां किया था. तस्वीर में आयुष अस्पताल के बेड पर दिखे थे. एक्टर ने आयुष की ये तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उनके बेटे की हालत काफी गंभीर है और वो किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं.

एक्टर ने लिखा था- "बेटे आयुष के बारे में पोस्ट पढ़ने के बाद आप सब की लगातार कॉल्स, उसका हाल पूछने के लिए आ रही हैं, लेकिन आप लोगों से हाथ जोड़कर 🙏अनुरोध है सिर्फ अपने आशीर्वाद और भगवान से प्रार्थना करें, क्योंकि इस वक्त उसकी हालत बहुत सीरियस है, मैं बिल्कुल बात करने की स्थिति में नहीं हूं और संभव नहीं है कि इतने सारे कॉल......' 

Advertisement

 

बेटे की मौत से टूटे एक्टर

दुख की बात ये है कि जीतू गुप्ता ने अपने बेटे को हमेशा के लिए खो दिया है. बेटे की मौत से एक्टर बुरी तरह टूट गए हैं. उनकी फैमिली पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. एक जवान बेटे को खोने से बड़ा गम भला और क्या हो सकता है. 

जीतू गुप्ता की बात करें तो वो भाभी जी घर पर हैं सीरियल में डॉक्टर का किरदार निभाते दिखते हैं. इस शो से उन्हें खास पहचान और नाम मिला है. वे खुद भी अपने पुराने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि  ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है. खैर, इस मुश्किल वक्त में हम जीतू गुप्ता से यही कहेंगे कि वो अपनी हिम्मत बनाए रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement